मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 60 किलोमीटर दूर एक ऐसा कस्बा है जिसका नाम सुनकर राज्य के मुख्यमंत्री भी सहम जाते हैं. इस जगह का नाम है 'इछावर'. सीहोर जिले के इछावर से एक मिथक जुड़ा हुआ है. दरअसल, जो भी बतौर मुख़्यमंत्री इछावर गया उसका मुख्यमंत्री पद चला गया. यहां जाने से अब हर मुख्यमंत्री कतराता है. शिवराज सिंह चौहान भी आजतक इछावर किसी कार्यक्रम में नहीं गए. जानते हैं क्या है वजह.