आजतक की मुहिम 'मेरा स्वाभिमान' के तहत दर्शक ने बताया कि गरीब और अमीर दोनो ही मिलकर समाज को आगे बढ़ा सकते है. 'मेरा स्वाभिमान' मुहिम पर दर्शक अपना विश्वास जता रहे हैं. लोगों का कहना है कि ये मुहिम प्रेरणादायक है. देखें क्या है दर्शकों की राय.