कांग्रेस विधायक साहेब सिंह गुर्जर ने अशोकनगर में एक सभा के दौरान एक बयान दिया है. इस बयान पर मध्यप्रदेश में बड़ा सियासी बवाल खड़ा हो गया है और इस पर प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. मध्यप्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने इस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ऐसी शब्दावली का उपयोग करती है जिसका राजनीति और लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है.