18.4: तिलक वर्मा को शाहीन अफरीदी, छक्का!! मुकाबला पूरी तरह से अब भारत की पक्ष में जाता हुआ दिखाई दे रहा है!! ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने खड़े-खड़े सामने की ओर हवा में शॉट खेला| बीच बल्ले को लगकर गेंद सीधा दर्शकों के बीच गई छह रनों के लिए| भारत को अब जीत के लिए 8 गेंदों पर 2 रन चाहिए|
18.3: हार्दिक पंड्या को शाहीन अफरीदी, सिंगल!! ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने थर्ड मैन की ओर खेलकर एक रन लिया| 9 गेंदों पर अब 8 रन चाहिए|
18.2: हार्दिक पंड्या को शाहीन अफरीदी, एक और डॉट गेंद!! प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें| ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर बल्ला चलाया और बीट हुए| 10 गेंदों पर 9 रनों की ज़रुरत है|
18.1: हार्दिक पंड्या को शाहीन अफरीदी, डॉट गेंद!! धीमी गति की डाली गई फुल लेंथ की गेंद को हार्दिक ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|
17.6: हार्दिक पंड्या को फहीम अशरफ, सिंगल!! इसी के साथ हुई ओवर की समाप्ति!! ओवरपिच डाली गई धीमी गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर एक रन लिया| भारत को अब जीत के लिए 12 गेंदों पर 9 रनों की ज़रुरत है|
17.5: तिलक वर्मा को फहीम अशरफ, आगे आकर बल्लेबाज़ ने ओवरपिच गेंद को मिड ऑफ की तरफ खेला और एक रन ले लिया|
17.4: हार्दिक पंड्या को फहीम अशरफ, ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई धीमी गति की गेंद को हार्दिक ने कवर की ओर खेलकर एक रन लिया|
17.3: तिलक वर्मा को फहीम अशरफ, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया|
17.2: तिलक वर्मा को फहीम अशरफ, छक्का!!! शानदार पुल शॉट यहाँ पर लगाते हुए बल्लेबाज़| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को मिड विकेट की दिशा में पुल लगाया| बल्ले और गेंद का हुआ सही ताल मेल| इसी बीच बॉल गई सीधा मैदान के बाहर छह रनों के लिए|
17.1: तिलक वर्मा को फहीम अशरफ, छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पुल लगाना चाहा| ऐसे में बॉल टप्पा खाकर नीची रही और बल्ले को बीट करती हुई कीपर के दस्तानों में गई| रन नहीं हुआ|
16.6: हार्दिक पंड्या को हारिस रऊफ, डॉट गेंद!! इसी के साथ हुई एक सफ़ल ओवर की समाप्ति!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर शॉट खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं मिला| भारत को जीत के लिए 18 गेंदों पर 19 रन चाहिए|
16.6: हार्दिक पंड्या को हारिस रऊफ, वाइड! लेग स्टंप के काफी बाहर डाली गई छोटी गेंद को अम्पायर ने वाइड दिया|
16.5: हार्दिक पंड्या को हारिस रऊफ, चौका!! शानदार फ्लिक शॉट बल्लेबाज़ के बल्ले से देखने को मिला!! हार्दिक पंड्या ने बाउंड्री लगाकर अपना खाता खोला!! पैरों पर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़ी खूबसूरती से कलाईयों के सहारे फ्लिक किया मिड विकेट बाउंड्री की तरफ| गैप में गई गेंद सीधा सीमा रेखा के पार चार रनों के लिए|
16.4: संजू सैमसन को हारिस रऊफ, आउट!! क्लीन बोल्ड!! भारत को लगता हुआ चौथा झटका!! संजू सैमसन 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे!! हारिस रऊफ के हाथ लगी दूसरी विकेट| गुड लेंथ पर डाली गई तेज़ गति की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट खेलना चाहा| ऐसे में बॉल टप्पा खाकर थोड़ी नीची रही और बल्ले को बीट करती हुई सीधा स्टंप्स पर जाकर लगी| गेंदबाज़ ने विकेट हासिल करने के बाद अपने अंदाज़ में जश्न मनाया| 148/4 भारत|
16.3: तिलक वर्मा को हारिस रऊफ, सिंगल!! पटकी हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर खेलकर एक रन लिया|
16.2: तिलक वर्मा को हारिस रऊफ, गुड लेंथ पर पटकी गई गेंद को बल्लेबाज़ ने स्कूप शॉट खेलना चाहा| ऐसे में बल्ले पर नहीं आई गेंद ओर विकेट के ऊपर से कीपर के पास गई| रन नहीं मिला|
16.1: तिलक वर्मा को हारिस रऊफ, दुग्गी!! पैड्स लाइन की गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए 2 रन बटोरा|
19.6: फहीम अशरफ को हार्दिक पंड्या, छक्का!!! डीप पॉइंट बाउंड्री पर शिवम दुबे साहब काफी आगे खड़े हुए थे और गेंद उनके ऊपर से निकल गई और छह रनों के लिए चली गई| क्या ये छक्का भारत को महंगा पड़ेगा ये तो अब अगली पारी में पता चलेगा| इस बार भी वाइड यॉर्कर डालने का प्रयास था| सटीक नहीं गिरी| फहीम ने उसपर बल्ला चलाया| बल्ले से लगने के बाद हवा में गई गेंद| फील्डर उसे मिस जज कर बैठे और छह रन मिल गया| 171 रनों पर पाकिस्तान की पारी हुई समाप्त यानी अब भारत के सामने 172 रनों का लक्ष्य रखा गया है|
19.5: फहीम अशरफ को हार्दिक पंड्या, वाइड लाइन यॉर्कर गेंद| बल्लेबाज ने इसपर बल्ला लगाना चाहा लेकिन गेंद की लाइन से चकमा| बीट हुए और कीपर के पास गई गेंद| कोई रन नहीं हुआ|
19.5: फहीम अशरफ को हार्दिक पंड्या, वाइड!!! बल्लेबाज से दूर रखने के चक्कर में काफी बाहर डाल बैठे गेंद| वाइड हो गई|
19.4: फहीम अशरफ को हार्दिक पंड्या, 2 रन मिलेगा यहाँ पर| स्लोवर बाउंसर गेंद| मिड विकेट की तरफ पुल शॉट लगाकर दो रन ले लिया| इस बीच फील्डर थोड़ा सुस्त दिखे जिसका फायदा बल्लेबाज ने उठा लिया है|
19.3: फहीम अशरफ को हार्दिक पंड्या, डॉट बॉल!! इस बार बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए| रन का मौका बनता लेकिन फहीम अशरफ ने रन लेने से मना कर दिया|
19.2: फहीम अशरफ को हार्दिक पंड्या, टॉप एज और चौका निकल गया| शॉर्ट बॉल बाउंसर| इसपर पुल शॉट लगाया| उछाल से चकमा खाया| पुल शॉट के दौरान बल्ले के उपरी भाग को लगकर कीपर के ऊपर से निकल गई गेंद और चौका दे गई|
19.1: आगा सलमान को हार्दिक पंड्या, सिंगल, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और एक रन हासिल किया है|
18.6: फहीम अशरफ को जसप्रीत बुमराह, डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| इस गेंद को खेलने गए लेकिन पूरी तरह से बीट हो गए|
18.5: फहीम अशरफ को जसप्रीत बुमराह, कैच ड्रॉप!! फहीम अशरफ को 6 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान!! छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| ऐसे में वहां मौजूद फील्डर शुभमन गिल ने कैच पकड़ने का प्रयास किया लेकिन गेंद उनकी उँगलियों में लगकर ज़मीन पर जा गिरी| बल्लेबाजों ने भागकर 2 रन ले लिया|
18.4: फहीम अशरफ को जसप्रीत बुमराह, छक्का!! आते ही फहीम अशरफ ने सिक्स लगाकर अपना खाता खोला है यहाँ पर!! फुलटॉस डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर हवा में शॉट लगाया| बल्ले का टॉप एज लेकर गेंद मैदान के बाहर गई छह रनों के लिए|
18.3: आगा सलमान को जसप्रीत बुमराह, आउट!!! रन आउट!! सूर्यकुमार यादव का डायरेक्ट हिट काम कर गया| एक रन तो पूरा हुआ लेकिन दूसरे रन के चक्कर में बल्लेबाज क्रीज के बाहर घूम रहे थे| इस बीच नवाज क्रीज की तरफ टहलते हुए जा रहे थे| स्काई ने ये देखा और चतुराई दिखाते हुए डायरेक्ट हिट लगाया और बल्लेबाज को रन आउट कर दिया| जब थ्रो लगा तो बल्ला क्रीज के बाहर रह गया था| इस गेंद पर आगा ने लेग साइड पर फ्लिक करते हुए एक रन लिया था|
18.2: मोहम्मद नवाज को जसप्रीत बुमराह, एक और बेहतरीन यॉर्कर जस्सी के द्वारा| बल्लेबाज ने लॉन्ग ऑन की तरफ उसे हीव किया| लॉन्ग ऑन फील्डर ने उसे फील्ड किया| एक ही रन का मौका बन पाया|
18.1: मोहम्मद नवाज को जसप्रीत बुमराह, सटीक यॉर्कर!! शानदार वापसी जस्सी द्वारा| ये है वो जस्सी जिसे हम सब जानते हैं| बल्लेबाज ने सही समय पर उसे ब्लॉक कर दिया है|
18.1: मोहम्मद नवाज को जसप्रीत बुमराह, वाइड!! स्लोवर गेंद| ऑफ़ स्टम्प लाइन के बाहर थी| बल्लेबाज ने उसे लीव कर दिया| कीपर ने उसे पकड़ा, अम्पायर की तरफ से वाइड का इशारा किया गया है|
17.6: आगा सलमान को शिवम दुबे, दुग्गी के साथ 17 रनों के महंगे ओवर की हुई समाप्ति| लेंथ गेंद को सामने की तरफ पुश किया| फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाजों ने तेजी से भागकर दो रन चुरा लिया|
17.5: आगा सलमान को शिवम दुबे, 2 रन से यहाँ पर काम चलाया है| इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ के अंदर जाकर गेंद को पंच किया और दो रन हासिल किया है|
17.4: मोहम्मद नवाज को शिवम दुबे, हार्ड लेंथ गेंद!! बैक फुट से गेंद को कवर्स की तरफ पंच किया जहाँ से एक रन मिल गया|
17.3: मोहम्मद नवाज को शिवम दुबे, चौका!!! आउट साइड एज लेकर स्लिप के खाली स्थान से थर्ड मैन बाउंड्री के पार निकल गई गेंद चार रनों के लिए| लो फुल टॉस गेंद थी जिसपर बड़ा शॉट लगाने गए थे और एज लग गया था|
17.2: मोहम्मद नवाज को शिवम दुबे, 2 रन मिलेगा यहाँ पर| छोटी गेंद पर फिर से पुल शॉट लगाना चाहा| मिस हिट हुआ| लॉन्ग ऑफ़ की तरफ गई गेंद| जबतक फील्डर ने उसे फील्ड किया, तब तक दो रन मिल गया|
17.1: मोहम्मद नवाज को शिवम दुबे, छक्का!!! बड़े शॉट के साथ ओवर का आगाज हुआ है| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद| इसपर आड़े बल्ले और पूरी ताक़त से पुल शॉट लगाया गया बॉल सीधा स्टैंड में गई छह रनों के लिए|
18.5: तिलक वर्मा को शाहीन अफरीदी, चौका!! इसी के साथ भारत ने पाकिस्तान की टीम को 6 विकटों से शिकस्त दे दी है!! लेग स्टंप पर डाली गई फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज़ ने स्क्वायर लेग की ओर गैप में फ्लिक किया| ऐसे में बॉल सीधा सीमा रेखा के बाहर गई चार रनों के लिए| जिसके बाद पूरी भारतीय टीम ने जीत का जश्न मनाया|