पिछले कुछ सालों में कोरियन ब्यूटी रूटीन काफी फेमस हुआ है. शीट मास्क, ड्यू मेकअप, ग्लास स्किन कोरियन स्किन केयर रूटीन को एक नए मुकाम तक पहुंचा चुकी है और अब इंडिया में भी यह काफी फेमस हो रहा है. एक बात तो है कि वे लोग हमेशा नई-नई टेक्निक खोजते रहते हैं ताकि उसे स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जा सकते. उनकी इस स्किन रूटीन में हेल्दी डाइट से भी स्किन का ख्याल रखा जाता है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि कोरियन लोग कौन सी बेसिक चीजों को अपनी ग्लोइंग त्वचा के लिए रूटीन में शामिल करते हैं.
डबल क्लींजिंग
कोरियन ब्यूटी की सबसे खास बात यह है कि वे लोग डबल क्लींजिंग करते हैं जिसमें स्किन को दो बार धोया जाता है. पहली बार टॉक्सिन्स से छुटकारा पाने के लिए ऑयल बेस्ड क्लींजर से और दूसरी बार मेकअप और सनस्क्रीन हटाने के लिए वॉटर बेस्ड क्लींजर से. इस ड्यूअल क्लींजिंग टेक्निक से त्वचा हाइड्रेट रहती है.
हाइड्रेशन
कोरियन ब्यूटी का सबसे बड़ा सीक्रेट है कि वे लोग हमेशा हाइड्रेट रहते हैं. वह पानी पीने के अलावा भी कई तरीकों से स्किन को हाइड्रेट रखते हैं. वह लाइट क्लींजर से शुरुआत करते हैं और उसके बाद टोनर और सीरम का भी यूज करते हैं. गहराई तक नमी हासिल करने के लिए हल्के एसेंस का उपयोग करते हैं जिसमें हयालूरोनिक एसिड होता है.
एंटीऑक्सीडेंट
फ्रीरेडिकल्स से लड़ने और स्किन हेल्थ को बढ़ावा देने के लिए वे लोग ग्रीन टी और विटामिन सी जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर तत्वों को डाइट में शामिल करते हैं. ये तक्व फ्रीरेडिकल्स से लड़के हैं और समय से पहले बूढ़ा होने से रोकते हैं.
सनस्क्रीन
कोरियन ब्यूटी में सनस्क्रीन का रोजमर्रा में यूज होता है. इससे न केवल यूवी किरणों से सुरक् मिलती है बल्कि समय से पहले बूढ़ा होने से रोकने और स्किन को हेल्दी बनाने में भी मदद मिलती है. इसलिए वो लोग रोजाना सनस्क्रीन लगाते हैं.
शीट मास्क
शीट मास्क का कोरियन ब्यूटी रूटीन में काफी महत्व है. स्किन की गहराई से सफाई के लिए वे लोग शीट मास्क लगाते हैं. इसमें सीरम होता है जो स्किन की फ्लेग्जिबिटी में सुधार करते हैं, हाइड्रेशन को बढ़ाते हैं और चमक लाते हैं.