scorecardresearch
 

लो विजन से जूझ रहे लोगों के लिए नई तकनीक, देख सकेंगे दुनिया

ऑक्साइट लिमिटेड ने एडवांस्ड सेंटर फॉर साइट एन्हांसमेंट का गठन किया है. इसके लिए इस संगठन ने अंसल यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की है. इस सेंटर में देखने की समस्या से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए रिसर्च किया जाएगा, और उनके लिए उम्दा किस्म के नजर के चश्मे बनाएं जाएंगे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-रायटर्स)
प्रतीकात्मक तस्वीर (फोटो-रायटर्स)

नजर की समस्या से जूझ रहे लोगों की तकलीफों को कम करने के लिए ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी की रिसर्च यूनिट से आए ऑक्साइट लिमिटेड ने एडवांस्ड सेंटर फॉर साइट एन्हांसमेंट का गठन किया है. इसके लिए इस संगठन ने अंसल यूनिवर्सिटी के साथ साझेदारी की है. इस सेंटर में देखने की समस्या से जूझ रहे लोगों की मदद के लिए रिसर्च की जाएगी.

सुशांत ऑक्साइट लो विजन सेंटर की शुरुआत गुरुग्राम के अंसल यूनिवर्सिटी में की जा रही है. यहां छात्रों को इस नई तकनीक के बारे में पढ़ाया जायगा. इसके अलावा ये सेंटर दिल्ली और गुरुग्राम के नेत्र अस्पताल में भी सेंटर स्थापित करेंगे. यहां पर मरीजों के साथ ऑक्साइट स्मार्ट ग्लासेज की सुविधा दी जाएगी.

बता दें कि ऑक्साइट स्मार्ट ग्लासेज एक तरीके के आधुनिक चश्मे हैं जिनको पहन कर लो विजन वाले मरीज भी आसानी से देख सकेंगे. अंसल यूनिवर्सिटी की डायरेक्टर प्रोफेसर मोनिका चौधरी ने बताया, "हमारा मुख्य उद्देश्य भारत मे हॉस्पिटल और आई क्लिनिक के बीच एक बेहतर तालमेल बैठाना है जिससे हम भारत मे लो विजन और साइट लॉस के मरीज़ों की जरूरतों का सही आकलन कर सकें और उनको बेहतर चिकित्सा मुहैया करा सकें, इसके लिए हम सर्टिफिकेट कोर्स कराएंगे"

Advertisement

इस बारे में ऑक्साइट लिमिटेड के राकेश रोशन का कहना है कि ये कोलैबोरेशन भारत में नजर की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए नए दरवाजे, नए विकल्प खोजने के इरादे से बेहद महत्वपूर्ण हैं, अगर हम इसको लेकर लोगों को जागरुक कर पाएं तो ये अपने आप में नजर की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए क्रांति साबित होगी. हालांकि उन्होंने कहा कि ये तकनीक अभी थोड़ी महंगी जरूर है, पर आगे चलकर किफायती हो जाएगी.

Advertisement
Advertisement