> टीटू जंगल में जा रहा था तभी एक सांप ने उसके पैर में काट लिया.
टीटू को अचानक गुस्सा आया और सांप के आगे पैर कर दिया,
कहा ले...काट ले...जितना काटना है काट ले.
सांप ने फिर तीन-चार बार पैर पर लगातार काटा
फिर सांप थक कर बोला- अबे तू इंसान है या भूत?
टीटू- मैं तो इंसान ही हूं लेकिन मेरा यह पैर नकली है.
> पत्नी ने मायके जाकर पति को फोन किया और कहा कैसे हो जी,
पति ने फोन उठाया और कहा ठीक हूं.
पत्नी- मेरी याद आती है तब क्या करते हो?
पति- तुम्हारी पसंदीदा आइसक्रीम केसर पिस्ता खा लेता हूं.
और मेरी याद आने पर तुम क्या करती हो?
पत्नी - मैं भी रॉयल स्टैग का क्वाटर और तीन सिगरेट पीकर एक रजनीगंधा खा लेती हूं.
ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
> लड़का- शर्ट के लिए एक अच्छा कपड़ा दिखाइए.
दुकानदार- प्लेन में दिखाऊं?
लड़का- नहीं पानी के जहाज में या हेलिकॉप्टर में दिखा.
> बेटा-पापा एक बात बोलूं.
पापा -हां बोलो बेटा.
बेटा -फेसबुक पर मैंने अपनी 10 आईडी बना रखी हैं.
पापा - मुझे क्यों बता रहा है?
बेटा - आप जिस पूजा शर्मा को 10 दिन से चाय पर बुला रहे हो, वो मैं ही हूं.
दे थप्पड़... दे थप्पड़.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)