पीएम मोदी के रोड शो में शामिल बाइक फिसल गई और फिर रेलिंग से टकरा गई. इस बाइक पर दो लोग बैठे थे और इस हादसे में पीछे बैठे शख्स को सर और पैर में गंभीर चोट आई हैं. इस हादसे में बेहोश हो गया. उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय गुजरात दौरे पर सूरत में हैं. पीएम मोदी ने करीब 11 किलोमीटर तक शहर में रोड शो किया. एयरपोर्ट से शुरू हुआ ये रोड शो सर्किट हाउस पर जाकर खत्म हुआ. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह पहला सूरत दौरा है. इस लिहाज से पीएम के स्वागत में सूरत शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया था.