आजतक ने स्टिंग ऑपरेशन हे राम में किया चंद संतों का चेहरा बेनकाब तो खुलासे से मच गई खलबली. संत समाज से लेकर सियासी हलकों से आई कड़ी प्रतिक्रियाएं. संत समाज का दबाव बढ़ा तो आरोपों में घिरे संत भी सफाई पेश करने खुद सामने आए लेकिन एक बार फिर वो खुद को बेदाग साबित करने में नाकाम रहे.