ससुराल सिमर का में अंजलि जब से लौटी है, उसका व्यवहार काफी बदला-बदला सा है. परिवार के कुछ लोग उसके इस बदले हुए अच्छे व्यवहार से हैरान हैं, तो कुछ उसकी अच्छाई से काफी खुश हैं. लेकिन माजरा कुछ अलग ही लगता है. अगले एपिसोड में अंजलि संजना को उसका खोया हुआ मंगलसूत्र लौटाती नजर आएगी. इस मंगलसूत्र को पाकर संजना तो बेहद खुश है. वो और समीर जल्द ही हनीमून पर जो जाने वाले हैं, ऐसे में उसे खोया हुआ मंगलसूत्र भी वापस मिल गया है.