देश में संस्थानों और सड़कों के नाम बदलने की बुलंद होती आवाजों के बीच एक आवाज बॉलीवुड एक्टप ऋषि कपूर की भी है. उनके निशाने पर नेहरु-गांधी परिवार है. ऋषि कपूर ने ट्वीट कर इन नामों में बदलाव की आवाज उठाई है.