पिता गोपीनाथ मुंडे के अंतिम संस्कार के दौरान सैंकड़ों की तादाद में लोग उमड़ पड़े. जैसे ही महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे वहां पहुंचे, लोगों ने उन्हें घेर लिया. वे मुंडे के एक्सीडेंट की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे. इसी बीच भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को लाठियां चटकानी पड़ी. मौके की नजाकत को समझते हुए मुंडे की बेटी पंकजा ने माइक थामा और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की. पंकजा की बात सुन लोगों की नाराजगी खत्म हुई. इसके बाद पंकजा मुंडे ने पिता को मुखाग्नि दी.