कोरोना काल में डेक्सामिथासोन नामक औषधि की चर्चा काफी तेज हो गई है. दावा किया जा रहा है कि सांस लेने में परेशानी या अंगों के काम न करने की स्थिति में वेंटिलेटर पर होता है तो इस दवाई का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में इस दवा का क्या है फायदा और क्या है नुकसान, आइए जानते हैं चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर मोहसिन वली से.