लोकपाल की नियुक्ति पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच टकराव की हो गया है. लोकपाल के चयन के लिए आज बुलाई गई बैठक में सरकार ने कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में न्योता दिया था लेकिन खबर है कि खड़गे ने सरकार के न्योते को ठुकरा दिया है. खड़गे का कहना है कि सरकार सिर्फ कागजी खानापूरी कर रही है. गौरतलब है कि लोकपाल को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पिछले दिनों एक जनहित याचिका दाखिल की गई थी। इसी के बाद सरकार ने ये बैठक बुलाई थी. कांग्रेस का आरोप है कि सरकार विपक्ष को उचित तवज्जो नहीं दे रही है.ताजा टकराव के बाद लोकपाल की नियुक्ति को लेकर अनिश्चितता का माहौल बन गया है.