बीएसपी नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश में OBC की 17 जातियों को अनुसूचित जाति में डाले जाने का मुद्दा राज्यसभा मे उठाया. मिश्रा ने कहा कि यह इन 17 जातियों के साथ धोखा है क्योंकि यह जातियां ओबीसी से भी हट गईं और अनुसूचित दायरे में बिन संविधान में बदलाव किए आ नहीं सकतीं. देखिए सतीश चंद्र मिश्रा के साथ आजतक संवाददाता जितेंद्र की खास बातचीत.