कोरेगांव हिंसा पर महाराष्ट्र सरकार ने गृहमंत्रालय को अपनी रिपोर्ट भेज दी है. महाराष्ट्र सरकार मे केंद्र को कोरेगांव हिंसा की पूरी जानकारी दी है. मुंबई पुलिस ने कुल 25 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है, इसके अलावा कुल 300 लोगों को हिरासत में लिया गया है. मुंबई पुलिस ने दलित नेता जिग्नेश मेवाणी और छात्र नेता उमर खालिद को नोटिस जारी किया है, उनके सार्वजनिक भाषण पर रोक लगाई गई है.