कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी का ट्विटर पर मजाक उड़ाया है. विदेशी मेहमानों से गले मिलने के पीएम मोदी के तरीके पर निशाना साधा है और इसे डिप्लोमेसी की जगह हगप्लोमेसी का नाम दिया है. साथ ही ऐक वीडियो जारी किया है जिसमें पीएम के विदेशी नेताओं के साथ गल मिलने और स्वागत की तस्वीरें हैं.