बारामूला एनकाउंटर में भारतीय सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है..सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशन हेड खालिद को मार गिराया है. खालिद एक घर में छुपकर बैठा था, जहां सेना ने उसे ढेर कर दिया. खालिद के पैर में गोली लगी थी.और जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने खालिद को घेरकर गोलाबारी शुरू कर दी...खालिद ने एक नाके पर पुलिस पार्टी पर फायरिंग की थी...जिसके बाद पुलिस की ओर से गोलीबारी शुरू हुई. खालिद भागकर एक घर में छिप गया था....आपको बता दें...खालिद पाकिस्तान का रहने वाला था. जिसे A++ कैटेगरी का आतंकी बताया जाता है.