अमेरिका से महात्मा गांधी की अमूल्य संपत्ति भारत आ पाएगी या नहीं ये तय नहीं है, लेकिन आयोजकों ने एलान किया है कि बापू के सामानों की नीलामी तय समय पर होगी. अमेरिका में बापू के चश्मे, सैंडल, जेब घड़ी, कांसे की कटोरी और एक प्लेट की नीलामी होनी है.