यूपी में मुजफ्फरनगर के एक गांव में अनजान साये का खौफ पसरा है. ये साया है क्या यह कोई नहीं नहीं जानता लेकिन इसने गांववालों के जेहन में इतना डर बैठा दिया कि अब वो दिन में भी बाहर निकलने से डर रहे हैं. रात के अंधेरे मे ये साया लोगों के घऱों में घुसता है और फिर सोती हुई लड़कियों के बाल काट कर गुम हो जाता है.