वर्ष 2005 के कथित सोहराबुद्दीन शेख फर्जी मुठभेड़ कांड की पूर्व जांच अधिकारी गीता जौहरी ने इस मामले के संबंध में सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए जांच एजेंसी से कुछ और मोहलत की मांग की.
अधिकारियों ने कहा कि लंबी छुट्टी के बाद राजकोट शहर की पुलिस आयुक्त के रूप में अपना कार्यभार संभालने वाली गीता ने सीबीआई से उसके समक्ष पेश होने के लिए कुछ और मोहलत देने का अनुरोध किया.
सीबीआई ने पुलिस अधिकारी को 10 अगस्त को इसके समक्ष पेश होने को कहा था.