Maharashtra HSC exams के आंकड़े ये रहे
Posted by :- abhishek bhattacharya
Maharashtra Board के मुताबिक, इस साल HSC exams में बच्चों का पासिंग पर्सेंटेज 90.66% रहा. पिछले साल के मुकाबले यह 4.7% ज्यादा है. कोंकण बेस्ट परफॉर्मिंग जिला बना है. यहां बच्चों का पासिंग पर्सेंटेज 95.89% रहा. साइंस स्ट्रीम में 96.93%, आर्ट्स में 82.63%, कॉमर्स में 91.27 प्रतिशत बच्चे पास हुए. लड़कियों ने फिर बाजी मारी. लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 93.88 प्रतिशत है जबकि 88.04 पर्सेंट लड़के पास हुए हैं.