scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra HSC Result 2020: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी, 90 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे पास

aajtak.in | 16 जुलाई 2020, 4:06 PM IST

Maharashtra State Board of Secondary and Higher Education (MSBSHE) HSC की 12th Class या Higher Secondary Certificate (HSC) परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट mahresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इस साल 90 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे पास हुए हैं. लड़कियों ने फिर बाजी मारी है. लड़कों के मुकाबले लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 6 प्रतिशत ज्यादा है. बता दें कि Maharashtra HSC Board exams में इस साल करीब 15 लाख स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड थे. ये परीक्षाएं 18 फरवरी से 18 मार्च तक हुई थीं.

 

1:09 PM (5 वर्ष पहले)

Maharashtra HSC exams के आंकड़े ये रहे

Posted by :- abhishek bhattacharya
Maharashtra Board के मुताबिक, इस साल HSC exams में बच्चों का पासिंग पर्सेंटेज 90.66% रहा. पिछले साल के मुकाबले यह 4.7% ज्यादा है. कोंकण बेस्ट परफॉर्मिंग जिला बना है. यहां बच्चों का पासिंग पर्सेंटेज 95.89% रहा. साइंस स्ट्रीम में 96.93%, आर्ट्स में 82.63%, कॉमर्स में 91.27 प्रतिशत बच्चे पास हुए. लड़कियों ने फिर बाजी मारी. लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 93.88 प्रतिशत है जबकि 88.04 पर्सेंट लड़के पास हुए हैं.
12:55 PM (5 वर्ष पहले)

MSBSHE Class 12 results में लड़कियों ने मारी बाजी

Posted by :- abhishek bhattacharya
MSBSHE Class 12 results में लड़कियों ने फिर बाजी मारी है. लड़कों के मुकाबले करीब 6 प्रतिशत ज्यादा लड़कियां पास हैं. जहां करीब 94 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं, वहीं लड़कों का पासिंग पर्सेंटेज 88 प्रतिशत है. 
12:51 PM (5 वर्ष पहले)

MSBSHE Class 12 results कैसे करें चेक

Posted by :- abhishek bhattacharya
नतीजे एक बजे से चेक किए जा सकेंगे. mahresult.nic.in और mahahsscboard.maharashtra.gov.in पर रिजल्ट चेक किए जा सकते हैं. इस साल 90 प्रतिशत से ज्यादा बच्चे पास हुए हैं. पिछले साल के मुकाबले 4 प्रतिशत से ज्यादा छात्र पास हुए हैं. महाराष्ट्र बोर्ड ने कहा है कि इस साल मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया जाएगा. सबसे बेहतर परफॉर्म करने वाले जिलों में कोंकण शीर्ष पर है. स्टूडेंट्स के पासिंग पर्सेंटेज में पुणे डिविजन नंबर दो पर है जबकि सबसे नीचे औरंगाबाद जिला है.


12:45 PM (5 वर्ष पहले)

MSBSHSE Results announced, 90.66 प्रतिशत बच्चे पास

Posted by :- abhishek bhattacharya
Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education ने Maharashtra HSC Result 2020 घोषित कर दिए हैं. इस साल 90.66 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. स्टूडेंट्स  Maharashtra HSC Result 2020  के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in के अलावा maharashtraeducation.com, examresults.net और indiaresults.com पर भी नतीजे चेक कर सकते हैं.
Advertisement
12:12 PM (5 वर्ष पहले)

Maharashtra Board 10th Result कब?

Posted by :- abhishek bhattacharya
महाराष्ट्र बोर्ड दसवीं का रिजल्ट महीने के आखिरी तक घोषित किए जा सकते हैं. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से 10वीं की भूगोल की परीक्षा आयोजित नहीं हो पाई थी. इसके बाद इस परीक्षा को रद्द कर दिया गया था. इस बाबत सरकार ने बताया कि भूगोल के विषय में अन्य 5 विषयों में प्राप्त नंबरों के आधार पर नंबर दिए जाएंगे. इसका आधार सभी पांच विषयों के नंबरों का औसत होगा.
11:56 AM (5 वर्ष पहले)

How to check Maharashtra Board HSC Result 202: ऐसे चेक करें रिजल्ट

Posted by :- abhishek bhattacharya
नतीजे घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स mahahsscboard.maharashtra.gov.in और mahresult.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इसके लिए होमपेज पर MSBSHE HSC Result 2020 का लिंक मिलेगा. यहां अपना रोल नंबर और बाकी डिटेल्स डालकर सब्मिट करना होगा. ऐसा करते ही स्क्रीन पर नतीजा दिख जाएगा. भविष्य में किसी इस्तेमाल के लिए इसका प्रिंट आउट भी रख लें.
11:51 AM (5 वर्ष पहले)

Maharashtra Board Results इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक

Posted by :- abhishek bhattacharya
महाराष्ट्र बोर्ड के नतीजे चेक करने के लिए इन वेबसाइट्स पर जा सकते हैं

> mahahsscboard.maharashtra.gov.in
> mahresult.nic.in
> results.nic.in

11:17 AM (5 वर्ष पहले)

लॉकडाउन से रिजल्ट की घोषणा में देरी

Posted by :- Malaika Imam
mahahsscboard.maharashtra.gov.in और mahahsscboard.in पर भी नतीजे चेक किए जा सकेंगे. बता दें कि हर साल मई महीने में नतीजे घोषित किए जाते हैं. हालांकि, इस बार कोरोना संक्रमण और उसकी वजह से लगे लॉकडाउन की वजह से इतनी देरी से रिजल्ट घोषित किया जा रहा है. परीक्षाओं के लिए हॉल टिकट 21 फरवरी को ही जारी कर दिए गए थे. बोर्ड ने इस बार परीक्षाओं में गलत तौर तरीकों की रोकथाम के लिए 250 से ज्यादा फ्लाइंग स्क्वॉड तैनात किए थे. इसके अलावा, वीडियो ग्राफी भी करवाई गई.
11:00 AM (5 वर्ष पहले)

Posted by :- Malaika Imam
Maharashtra Board Results इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक
> mahahsscboard.maharashtra.gov.in
> mahresult.nic.in
> results.nic.in
Advertisement
Advertisement