scorecardresearch
 
Advertisement

Maharashtra SSC Result Live: जारी हुए 10वीं MSBSHSE बोर्ड के परिणाम, 77.10% स्टूडेंट्स पास

aajtak.in | 08 जून 2019, 1:28 PM IST

Maharashtra Board Class 10th Result 2019: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC)  यानी कक्षा 10वीं (MSBSHSE Class 1Oth Result)  के परिणाम की घोषणा 1 बजे से पहले कर दी है. वैसे तो परिणाम 1 बजे आने थे, जिसकी जानकारी खुद महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी की अध्यक्ष शकुंतला काले ने दी थी, लेकिन परिणाम तय समय से पहले ही घोषित कर दिए गए. इस परीक्षा में 77.10% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 22 मार्च 2019 तक किया गया था जिसमें 17 लाख से अधिक स्टूडेंट्स शामिल हुए थे.

1:05 PM (6 वर्ष पहले)

Maharashtra SSC Result 2019: परिणाम में 12.31% आई गिरावट

Posted by :- Priyanka Sharma
इस साल कक्षा 10वीं के परिणाम पिछले साल से बेहतर नहीं रहे हैं. जहां पिछले साल 89.41% स्टूडेंट्स पास हुए थे वहीं इस बार 77.10% स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

1:03 PM (6 वर्ष पहले)

Maharashtra SSC Result 2019: जल्द एक्टिव होगा महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट का लिंक

Posted by :- Priyanka Sharma
कक्षा 10 के महाराष्ट्र राज्य बोर्ड फॉर सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन के परीक्षा परिणाम की लिंक जल्द ही एक्टिव किया जाएगा. फिलहाल अभी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in नहीं चल रही है.
12:49 PM (6 वर्ष पहले)

Maharashtra Board: नागपुर का सबसे खराब प्रदर्शन

Posted by :- Priyanka Sharma
इस साल कक्षा 10वीं की परीक्षा में नागपुर का सबसे खराब प्रदर्शन रहा. यहां के 67.27 प्रतिशत स्टूडेंट्स ही पास हुए
12:43 PM (6 वर्ष पहले)

ऐसे रहे थे पिछले साल कक्षा 10वीं के परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma
पिछले साल कक्षा 10वीं के परिणाम 8 जून को ही जारी किए गए थे. जिसमें 89.41% स्टूडेंट पास हुए थे. पिछले साल रिजल्ट की बड़ी बात यह है कि 125 स्टूडेंट्स को 100% मार्क्स मिले थे. वहीं 63,331 स्टूडेंट्स को 90% से ज्यादा मार्क्स मिले थे.
Advertisement
12:41 PM (6 वर्ष पहले)

Maharashtra Board SSC Result 2019: Know List of websites for Result

Posted by :- Priyanka Sharma
- mahahsscboard.maharashtra.gov.in
- hscresult.mkcl.org
- result.mkcl.org
- mh-hsc.ac.in
- results.gov.in
- maharashtraeducation.com
- examresults.net/maharashtra/
- mahresult.nic.in
12:39 PM (6 वर्ष पहले)

कोंकण डिविजन के सबसे ज्यादा स्टूडेंट्स हुए पास

Posted by :- Priyanka Sharma
MSBSHSE SSC परीक्षा में सबसे ज्यादा  स्ट्डेंट्स कोंकण डिविजन में पास हुए हैं. यहां के     88.38% स्टूडेंट्स ने कक्षा 10वीं में सफलता हासिल की है. दूसरे स्थान पर 86.58% के साथ कोल्हापुर और तीसरे स्थान पर 82.48% के साथ पूणे है.
12:34 PM (6 वर्ष पहले)

17,00,813 ने दी थी महाराष्ट्र बोर्ड की परीक्षा

Posted by :- Priyanka Sharma
MSBSHSE SSC परीक्षा का आयोजन 1 मार्च से 22 मार्च तक किया गया था. जिसमें 17,00,813 स्टूडेंट्स परीक्षा में उपस्थित हुए थे.
12:31 PM (6 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र बोर्ड: ऐसे होती है परीक्षा

Posted by :- Priyanka Sharma
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) हर साल महाराष्ट्र SSC कक्षा 10 परीक्षा आयोजित करता है.  बोर्ड के 9 विभाग हैं जो मुख्य रूप से पुणे, मुंबई, नासिक, औरंगाबाद, कोल्हापुर, नागपुर, लातूर, अमरावती और रत्नागिरी में स्थित हैं.
12:27 PM (6 वर्ष पहले)

Maharashtra SSC Result: लड़कियों का रहा बेहतर प्रदर्शन

Posted by :- Priyanka Sharma
महाराष्ट्र SSC कक्षा 10 की परीक्षाओं में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 82.82% रहा वहीं लड़कों का पास प्रतिशत  72.18% लड़के पास हुए हैं.
Advertisement
12:20 PM (6 वर्ष पहले)

Maharashtra Board: इन वेबसाइट्स पर भी देखें परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma

- mahresult.nic.in

- results.nic.in

- results.maharashtraeducation.com
12:19 PM (6 वर्ष पहले)

Maharashtra Board SSC result 2019: ऐसे देखें कक्षा 10वीं के परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma
स्टेप 1-  सबसे पहले महाराष्ट्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2-  जिसके बाद 'SSC result 2019' लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- अब वहां अपना रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरें.

स्टेप 4- रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.


12:13 PM (6 वर्ष पहले)

पिछले साल से कम रहे 10वीं के परिणाम

Posted by :- Priyanka Sharma
इस साल कक्षा 10वीं की  परीक्षा में 77% स्टूडेंट्स पास हुए हैं. पिछले साल 89.41% स्टूडेंट्स पास हुए थे. यानी इस बार के परिणाम पिछले साल से कम रहे.
12:11 PM (6 वर्ष पहले)

Maharashtra Board: परिणाम जारी, 77% स्टू़डेंट्स हुए पास

Posted by :- Priyanka Sharma
Maharashtra Board SSC 10th Result 2019: महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE)  सीनियर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (SSC) यानी कक्षा 10वीं के परिणाम की घोषणा  कर दी है.

Advertisement
Advertisement