JEE Main Result 2019: जेईई मेन रिजल्ट जारी, 24 छात्रों को मिले पूरे 100 अंक
aajtak.in | 15 मई 2019, 8:30 AM IST
JEE Main Result 2019 आज 29 अप्रैल को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से अनाउंस किया गया. इसे JEE Main result ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर अनाउंस किया गया. JEE Main 2019 की परीक्षाएं अप्रैल में 8, 9, 10, और 12 अप्रैल को आयोजित की गई थीं. परीक्षा में करीब 10.25 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. स्टूडेंट्स यहां देख सकते हैं परीक्षा के रिजल्ट..
11:13 PM (6 वर्ष पहले)
24 छात्रों को मिले पूरे 100 अंक
Posted by :- Ajit Tiwari
24 छात्रों ने इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन में पूरे 100 अंक हासिल किए हैं.
9:42 PM (6 वर्ष पहले)
JEE MAIN का रिजल्ट जारी
Posted by :- Ajit Tiwari
JEE MAIN परीक्षा के पेपर 1 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. यह रिजल्ट NTA की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर चेक कर सकते हैं.
8:09 PM (6 वर्ष पहले)
JEE Main Result 2019 ऐसे करें चेक...
Posted by :- Ajit Tiwari
-सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए JEE MAIN की ऑफिशियल वेबसाइट
jeemain.nic.in पर जाएं.
- उसके बाद इस वेबसाइट पर दिए गए JEE April Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें.
-इस लिंक पर क्लिक करने के बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें.
- ऐसा करते ही आपको आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा.
-आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट संभाल कर रख सकते हैं.
7:24 PM (6 वर्ष पहले)
9,29,198 उम्मीदवारों ने कराया था रजिस्ट्रेशन
Posted by :- anuj shukla1
जनवरी में होने वाली जेईई मेन के लिए 9,29,198 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. वहीं 9,35,741 उम्मीदवारों ने अप्रैल के महीने में रजिस्ट्रेशन कराया . अप्रैल की जेईई परीक्षा में 6,543 उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी.
7:20 PM (6 वर्ष पहले)
तो आज जारी हो सकते हैं फाइनल रैंक
Posted by :- anuj shukla1
इससे पहले NTA के डायरेक्टर जनरल विनीत जोशी ने बताया था कि "जेईई परिणाम 30 अप्रैल, 2019 से पहले घोषित किए जा सकते हैं. उन्होंने कहा था - हमारा लक्ष्य परीक्षा का रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित करना है. जिस दिन परीक्षा के परिणाम जारी किए जाएंगे, उसी दिन फाइनल रैंक भी जारी कर दी जाएगी.
7:17 PM (6 वर्ष पहले)
शाम 7 बजे से डाउनलोड कर सकते हैं रिजल्ट
Posted by :- anuj shukla1
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ NTA JEE Main result 2019तैयार हो चुका है. इसे आज शाम को 7 बजे अनाउंस किया जाएगा.
रिपोर्ट्स के मुताबिक़ NTA ने रिजल्ट तैयार कर लिया है. शाम 7 बजे से ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर विजिट कर छात्र रिजल्ट हासिल कर सकते हैं.