scorecardresearch
 
Advertisement

ICSE, ISC Results Declared Live: 10वीं की टॉपर Juhi Kajaria को मिले 99.60% मार्क्स, 12वीं में दो स्टूडेंट्स के 100%

aajtak.in | 15 मई 2019, 12:43 PM IST

ICSE, ISC Results 2019 Announced: CISCE बोर्ड 2019 की परीक्षा के रिजल्ट आज दोपहर 3 बजे जारी हो गए. ICSE का कुल रिजल्ट 98.54% है. ICSE 10वीं में जूही कजारिया (Juhi Kajaria) और मनहर बंसल को 99.60% मार्क्स मिले. जबकि ISC 12वीं में कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल (Dewang Kumar Agarwal) और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन (Vibha Swaminathan) को 100% मार्क्स मिले. 10वीं-12वीं के स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org, cisce.org. पर देख सकते हैं. इस बार CISCE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट समय से पहले ही जारी किया जा रहा है. बता दें कि इस साल ICSE 10वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थीं. वहीं  ISC 12वीं की परीक्षाएं 4 फरवरी से 25 मार्च तक हुई थीं.

3:41 PM (6 वर्ष पहले)

Toppers - ISC result 2019

Posted by :- anuj shukla1
कोलकाता के देवांग कुमार अग्रवाल (Dewang Kumar Agarwal) और बेंगलुरु की विभा स्वामीनाथन (Vibha Swaminathan) ने  ISC 12वीं की परीक्षा में  100 परसेंट मार्क्स के साथ टॉप किया है.
3:39 PM (6 वर्ष पहले)

Toppers - ICSE result 2019

Posted by :- anuj shukla1
मुंबई की जूही रूपेश कजारिया (Juhi Rupesh Kajaria) और मुक्तसर के मनहर बंसल (Manhar Bansal) ने कक्षा 10वीं की ISCE एग्जाम में 99.60 परसेंट के साथ टॉप किया है.
3:37 PM (6 वर्ष पहले)

ICSE Results 2019, 98.54% Pass

Posted by :- anuj shukla1
इस बार ICSE की परीक्षा में 98.54% स्टूडेंट्स को कामयाबी मिली है. लेकिन लड़कियों ने लड़कों से बाजी मार ली है.
3:35 PM (6 वर्ष पहले)

ICSE 10th Class Result: पहली बार कम्पार्टमेंट एग्जाम की सुविधा

Posted by :- anuj shukla1
ICSE, ISC के इतिहास में पहली बार स्टूडेंट्स को कम्पार्टमेंट एग्जाम की सुविधा दी जा रही है. वे स्टूडेंट जो ICSE, ISC एग्जाम में शामिल हुए थे, लेकिन एक या दो विषयों में पास नहीं हो पाए हैं, उनके पास कम्पार्टमेंट एग्जाम में शामिल होकर परीक्षा में पास होने का मौका है. स्टूडेंट्स को परीक्षा में पास होने के लिए अगले साल का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. कम्पार्टमेंट एग्जाम 15 जुलाई से 17 जुलाई के बीच होंगे और इनके नतीजे अगस्त में अनाउंस होंगे.

Advertisement
3:30 PM (6 वर्ष पहले)

ICSE results declared today: रिजल्ट में लड़कियां, लड़कों से आगे

Posted by :- anuj shukla1
ICSE के नतीजे आज जारी हो गए हैं. नतीजों में एक बार फिर लड़कियां, लड़कों से आगे हैं.
3:28 PM (6 वर्ष पहले)

ICSE, ISC एग्जाम में फेल बच्चों के पास ये मौका

Posted by :- anuj shukla1
वे स्टूडेंट जो ICSE, ISC एग्जाम में शामिल हुए थे, एक या दो विषयों को क्लियर नहीं कर पाए हैं, उनके पास कम्पार्टमेंट एग्जाम में शामिल होकर परीक्षा में पास होने का मौका है. कम्पार्टमेंट एग्जाम 15 जुलाई से 17 जुलाई के बीच होंगे और इनके नतीजे अगस्त में अनाउंस होंगे.
3:24 PM (6 वर्ष पहले)

ISC 2019 exam - 96.52% Pass percentage

Posted by :- anuj shukla1
इस साल ISC की परीक्षा में 86,713 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. परीक्षा का कुल रिजल्ट 96.52 परसेंट है. यह रिजल्ट 2018 के मुकाबले 0.31% ज्यादा है.
3:21 PM (6 वर्ष पहले)

ICSE results 2019: रीजन वाइज pass percentage

Posted by :- anuj shukla1

वेस्टर्न रीजन: 99.76%
साउदर्न रीजन : 99.73%
इस्टर्न रीजन : 98.06 %
नॉर्दर्न रीजन: 97.87%
अब्रॉड रीजन :  100%
3:19 PM (6 वर्ष पहले)

रीजन वाइज पास परसेंट ISC results 2019

Posted by :- anuj shukla1
ISC में रीजन्स का पास परसेंट
साउदर्न रीजन: 98.91%

वेस्टर्न रीजन : 98.13%

इस्टर्न रीजन : 96.66%

नॉर्दर्न रीजन : 95.76%


अब्रॉड : 99.69%
Advertisement
3:16 PM (6 वर्ष पहले)

ISC का रिजल्ट यहां करें चेक

Posted by :- anuj shukla1
3:13 PM (6 वर्ष पहले)

ICSE exam result 2019 - Western region tops with 99.76%

Posted by :- anuj shukla1
ICSE परीक्षा में वेस्टर्न रीजन ने टॉप किया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वेस्टर्न रीजन का कुल पास परसेंट 99.76% है.
3:11 PM (6 वर्ष पहले)

ICSE Class 10th, ISC Class 12th Result Updates

Posted by :- anuj shukla1
ICSE परीक्षा के नतीजों  SC और ST में 29,950 स्टूडेंट थे. पास परसेंट 98.53% है.
3:06 PM (6 वर्ष पहले)

ICSE ISC 10th and 12th Result - How to Check Via SMS, Websites

Posted by :- anuj shukla1

ICSE ISC 10वीं और 12वीं के रिजल्ट अनाउंस हो गए हैं. इन्हें cisce.org और results.cisce.org पर चेक करें. रिजल्ट sms से भी पा सकते हैं. नीचे डिटेल है.
3:03 PM (6 वर्ष पहले)

ICSE, ISC Result 2019 10th, 12th Results Announced

Posted by :- anuj shukla1
Advertisement
3:00 PM (6 वर्ष पहले)

CISCE to Declare Class 10, 12 Results

Posted by :- anuj shukla1
 बस कुछ ही देर में करीब 2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स इंतजार खत्म होने वाला है. छात्र अपने रिजल्ट वेबसाइट या SMS के जरिए चेक कर सकते हैं.
2:08 PM (6 वर्ष पहले)

ICSE, ISC Result 2019: वेबसाइट पर लाइव स्क्रीनिंग में देखें प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- Neha
10वीं-12वीं के सभी छात्र CISCE की ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव स्क्रीनिंग में प्रेस कॉन्फ्रेंस देख सकेंगे.
1:48 PM (6 वर्ष पहले)

कुछ ही देर में ICSE 10th, ISC 12th के रिजल्ट

Posted by :- anuj shukla1
बस कुछ ही देर में जारी होंगे ICSE 10th, ISC 12th के रिजल्ट. आधिकारिक वेबसाइट्स results.cisce.org, cisce.org पर चेक करें.
12:53 PM (6 वर्ष पहले)

ICSE, ISC देगा डिजिटल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट

Posted by :- anuj shukla1
CISCE की वेबसाइट ICSE और ISC परीक्षा के नतीजों के आने के बाद सात दिनों तक खुला रहेगा. काउंसिल की डिजी लॉकर सुविधा में छात्र अपने मार्क्स की स्टेटमेंट और पास सर्टिफिकेट ले सकते हैं.
12:46 PM (6 वर्ष पहले)

ICSE, ISC Result 2019: ये है हेल्पडेस्क वेबसाइट और नंबर

Posted by :- Neha
परीक्षा के नतीजों का इंतजार करने वाले छात्र किसी भी तरह की समस्या होने पर CISCE की हेल्पडेस्क ciscehelpdesk@orionic.com पर मेल कर के जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा आप 02267226106 पर भी कॉल कर सकते हैं.
Advertisement
12:44 PM (6 वर्ष पहले)

2.5 लाख स्टूडेंट्स कर रहे हैं ICSE, ISC रिजल्ट का इंतजार

Posted by :- anuj shukla1
CISCE आज यानी 7 मई को नई दिल्ली में ICSE और ISE परीक्षा के नतीजे जारी करेगा. करीब 2.5 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स को नतीजों का इंतजार है.
12:35 PM (6 वर्ष पहले)

ICSE कक्षा 10वीं का पासिंग मार्क

Posted by :- anuj shukla1
बताते चलें कि 2018 से ही ICSE 10वीं का पासिंग मार्क 40 परसेंट से घटाकर 35 परसेंट कर दिया गया है.
12:33 PM (6 वर्ष पहले)

ICSE, ISC का रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर देख सकते हैं

Posted by :- anuj shukla1
स्टूडेंट्स ICSE और ISC परीक्षा के रिजल्ट www.results.cisce.org, examresults.net result.gov.in, indiaresults.com पर चेक कर सकते हैं.
12:27 PM (6 वर्ष पहले)

CISCE काउंसिल छात्रों के लिए डिजिटल मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट उपलब्ध करेगा

Posted by :- Neha
ICSE कक्षा 10वीं और ISC कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद CISCE पोर्टल 7 दिनों तक खुला रहेगा. CISCE काउंसिल डिजीलॉकर (DigiLocker) द्वारा सभी छात्रों के लिए उनके नंबर और पास सर्टिफिकेट उपलब्ध करेगा.
11:35 AM (6 वर्ष पहले)

कब हुई थी ICSE, ISC की परीक्षा-

Posted by :- anuj shukla1
कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा के नतीजे दोपहर 3 बजे जारी कर दिए जाएंगे. इस साल ICSE 10वीं की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चली थीं. वहीं  ISC 12वीं की परीक्षाएं 4 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक चली थीं.
Advertisement
11:34 AM (6 वर्ष पहले)

SMS के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट

Posted by :- anuj shukla1
स्टेप 1- ICSE लिखकर अपना 7 नंबरों का यूनिक कोड लिखें.

स्टेप 2- अब इसे 09248082883 नंबर पर भेज दें.
11:32 AM (6 वर्ष पहले)

यहां देख सकते हैं ICSE, ISC Exam रिजल्ट

Posted by :- anuj shukla1
ICSE, ISC Exam Results 2019: काउंसिल फॉर इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (ISC) और इंडियन सर्टिफिकेट ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (ICSE) बोर्ड 2019 परीक्षा के परिणाम 7 मई यानि आज जारी कर दिए जाएंगे. 10वीं-12वीं के सभी छात्र अपना रिजल्ट (CISCE) की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org. पर जाकर देख सकते हैं.
11:32 AM (6 वर्ष पहले)

कैसा था पिछले साल का रिजल्ट-

Posted by :- anuj shukla1
पिछले  साल CISCE ने आईसीएसई रिजल्ट और आईएससी रिजल्ट 2018 की घोषणा 14 मई को घोषित की थी.  पिछले साल आईसीएसई रिजल्ट 98.51 प्रतिशत रहा था जबकि आईएससी रिजल्ट 96.21 प्रतिशत रहा था. आईएससी 12वीं में 7 छात्रों ने पहला स्थान हासिल कर टॉप किया था. जबकि आईसीएसी 10वीं में नवी मुंबई के सेंट मेरी के स्वंय दास ने 99.40 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था.
11:31 AM (6 वर्ष पहले)

CISE, ISC 2019 class 10th and 12th Results: ऐसे देखें रिजल्ट

Posted by :- anuj shukla1
स्टेप 1-  रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.cisce.org पर जाएं.

स्टेप 2-  सामने आए लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- ID नंबर और पूछी गई जानकारी भरें.

स्टेप 4-  आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा.

Advertisement
Advertisement