scorecardresearch
 

लूथरा भाइयों को भारत लाने में लगेगा वक्त, पासपोर्ट रद्द होने की वजह से आई रुकावट, अब बैंकॉक लेकर जाएगी पुलिस

गोवा के रोमियो लेन नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी गौरव और सौरभ लूथरा को भारत लाने में देरी होगी. दोनों के पासपोर्ट रद्द किए जा चुके हैं और अब बैंकॉक में इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट जारी करने की प्रक्रिया पूरी होगी. सरकारी छुट्टियों के चलते समय और बढ़ सकता है. दोनों को थाईलैंड के फुकेट में हिरासत में लिया गया है.

Advertisement
X
गौरव और सौरभ लूथरा फुकेट से गिरफ्तार (Photo: India Today)
गौरव और सौरभ लूथरा फुकेट से गिरफ्तार (Photo: India Today)

गोवा के रोमियो लेन नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी गौरव और सौरभ लूथरा की भारत वापसी में अभी समय लग सकता है. दोनों बंधुओं को थाईलैंड के फुकेट में हिरासत में लिया गया है, लेकिन भारत लाने की प्रक्रिया तुरंत संभव नहीं है. सूत्रों के अनुसार देरी की सबसे बड़ी वजह उनका पासपोर्ट रद्द होना है.

जानकारी के मुताबिक लूथरा बंधुओं का पासपोर्ट रद्द किए जाने के बाद अब उनके नाम पर इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा. यह सर्टिफिकेट केवल भारतीय एंबेसी ही जारी करती है. पासपोर्ट रद्द होने के चलते दोनों को अब बैंकॉक ले जाया जाएगा जहां इस प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इसके बाद ही उनकी भारत वापसी संभव होगी.

नाइट क्लब अग्निकांड के आरोपी गौरव और सौरभ लूथरा

सूत्रों ने बताया कि अगर शुक्रवार तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है तो शनिवार और रविवार सरकारी छुट्टियों के कारण काम रुक जाएगा और वापसी में और देरी हो सकती है. उधर भारत में कानूनी प्रक्रिया भी जारी है. बुधवार को लूथरा बंधुओं ने दिल्ली की अदालत में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी, लेकिन अदालत ने उन्हें कोई राहत नहीं दी.

लूथरा बंधुओं ने दिल्ली की अदालत में लगाई थी अग्रिम जमानत

Advertisement

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश वंदना ने इस मामले में गोवा सरकार से जवाब मांगा है और सुनवाई की नई तारीख गुरुवार तय की गई है. सौरभ और गौरव लूथरा गोवा के उस नाइट क्लब के मालिक हैं जहां हाल ही में आग लगने की घटना में कई लोगों की जान गई थी. घटना के बाद से दोनों फरार थे और बाद में थाईलैंड में पकड़े गए. प्रशासन दोनों की भारत वापसी को लेकर आवश्यक प्रक्रियाएं तेजी से आगे बढ़ा रहा है, हालांकि औपचारिकताओं के कारण इसमें कुछ और दिन लग सकते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement