झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य में अतिक्रमण हटाने को लेकर मचे हंगामे पर मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का इस्तीफा मांगा.
मरांडी ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले में जनता के हितों की रक्षा नहीं कर सकी है. राज्य के लोगों के हितों की रक्षा करने में विफल रहने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की कड़ी आलोचना की. उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री को इस मामले में तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.
उन्होंने 23 अप्रैल से अतिक्रमण हटाये जाने के खिलाफ धरना देने की घोषणा की और कहा कि अभियान रोके जाने तक उनका धरना जारी रहेगा.