झारखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचु ने आरोप लगाया है कि झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी कांग्रेस को सीढ़ी बनाकर राज्य के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं लेकिन उनको इस भ्रम में नहीं जीना चाहिए क्योंकि कांग्रेस उनकी नीयत को अच्छी तरह समझती है, साथ ही जब बाबूलाल भाजपा के नहीं हुए तो वह कांग्रेस के क्या होंगे.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालमुचु बाबूलाल मरांडी के उस बयान पर तिलमिलाए हुए हैं जिसमें उन्होंने कांग्रेस को आदिवासी विरोधी करार दिया था.
बालमुचु ने मरांडी पर करारा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि मरांडी सोचते हैं कि झारखंड का विकास सिर्फ वही कर सकते हैं और राज्य में तब तक चुनाव होते रहना चाहिए जब तक कि मरांडी यहां के मुख्यमंत्री नहीं बन जाएं.
बालमुचु ने कहा कि कांग्रेस को बाबूलाल मरांडी की कतई जरूरत नहीं है, यदि बाबूलाल वास्तव में अपनी औकात देखना चाहते हैं तो वह अपने बलबूते पर चुनाव लड़कर देख लें.