scorecardresearch
 

गृह मंत्रालय के बाद रक्षा मंत्रालय ने भी अधिकारियों को मीडिया से बातचीत न करने का आदेश जारी किया

रक्षा मंत्रालय ने मौजूदा 'सुरक्षा परिदृश्य' का हवाला देते हुए साउथ ब्लॉक के सभी अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को मीडिया से सीधे बात करने से मना किया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कोई भी संवाद केवल आधिकारिक चैनलों से होंगे.

Advertisement
X
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर

रक्षा मंत्रालय ने मौजूदा 'सुरक्षा परिदृश्य' का हवाला देते हुए साउथ ब्लॉक के सभी अधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों को मीडिया से सीधे बात करने से मना किया है. रक्षा मंत्रालय ने कहा कि कोई भी संवाद केवल आधिकारिक चैनलों से होंगे.

20 जुलाई को जारी सर्कुलर के मुताबिक रक्षा मंत्रालय ने कहा कि मीडिया से मिलने की अनुमति जनसंपर्क निदेशालय के निगरानी में होगी. 'मीडियाकर्मियों से संवाद के सुरक्षा निर्देश' नाम से जारी नोट में कहा गया है, कि 'इस विषय पर निर्देशों का पालन नहीं करने से विभाग को असहज स्थिति का सामना करना पड़ सकता है.' इसमें 'रक्षा मुख्यालय सुरक्षा जोन में पदस्थापित सभी सुरक्षाकर्मी और नागरिक' आते हैं.

रक्षा मंत्रालय से जारी नोट में लिखा गया है, 'मौजूदा सुरक्षा स्थिति को देखते हुए यह निर्देश दिया जाता है कि मीडिया से संवाद करने के लिए सुरक्षा कार्यालय की तरफ से समय-समय पर जारी सर्कुलर का कड़ाई से पालन किया जाए.' गृह मंत्रालय ने हाल में इसी तरह का आदेश जारी किया था जिसमें मीडियाकर्मियों को नॉर्थ ब्लॉक में प्रवेश करने से रोक दिया गया था. इस पर पत्रकारों ने आपत्ति भी जताई थी.

Advertisement

इससे पहले अलग-अलग मंत्रालयों से गोपनीय सूचना लीक होने के बाद रक्षा मंत्रालय ने सुरक्षा दिशा निर्देशों की समीक्षा की थी.

इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement