scorecardresearch
 

पाक में सूफी दरगाह में विस्फोट, 30 की मौत

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में डेरा गाजी खान के पास भीड़ भरी एक सूफी दरगाह में शक्तिशाली विस्फोट होने के कारण कम से कम 30 लोग मारे गये, जबकि 100 अन्य घायल हो गये.

Advertisement
X

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में डेरा गाजी खान के पास भीड़ भरी एक सूफी दरगाह में शक्तिशाली विस्फोट होने के कारण कम से कम 30 लोग मारे गये, जबकि 100 अन्य घायल हो गये.

डेरा गाजी खान से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित साखी सरवर दरबार के मुख्य प्रवेश द्वार पर पहला विस्फोट हुआ था. दो विस्फोट दरगाह के भीतर उस समय हुए, जब बचाव अभियान चल रहा था.

क्षेत्र में आपात राहत सेवा के चिकित्सा प्रभारी नातिक हयात ने बताया कि 30 लोग मारे गये और 100 अन्य घायल हो गये. घायलों में से करीब 20 की हालत गंभीर है. संवाददाताओं को बताया कि घायलों में बुजुर्ग, महिला और बच्चे शामिल हैं.

हयात ने कहा कि करीब 60 घायलों को डेरा गाजी खान, मुल्तान तथा समीप के अस्पतालों में ले जाया गया है. शेष को अन्य अस्पतालों में भिजवाया गया.

अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य प्रभावित हो रहे हैं क्योंकि दरगाह मुख्य शहरों से काफी दूर है. टीवी चैनलों की खबर के मुताबिक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर को बचावकर्मियों ने दबोच लिया.

Advertisement

हमले की किसी समूह ने जिम्मेदारी नहीं ली है. तालिबान लड़ाके सूफी दरगाहों को गैर इस्लामी मानते हैं तथा पूर्व में उन पर कई बार हमले कर चुके हैं.

Advertisement
Advertisement