scorecardresearch
 

पंजाब: प्रेमी संग भागी पत्नी, परेशान पति ने बेटी-भतीजे और भाई सहित खुद को मार डाला

पंजाब के फिरोजपुर शहर के रहने वाले एक परिवार ने आत्महत्या कर ली है. परिवार के मुखिया ने अपनी बेटी, भतीजे और बड़े भाई को कार में बैठाकर नहर में गाड़ी गिरा दी. कार में बैठे चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मुखिया जसविंदर की पत्नी कुछ दिन पहले प्रेमी संग भाग गई थी. इस बात से पूरा परिवार परेशान था.

Advertisement
X
जसविंदर, गुरलीन और अगम (फाइल फोटो)
जसविंदर, गुरलीन और अगम (फाइल फोटो)

पंजाब के जिला फिरोजपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी के प्रेमी संग भाग जाने पर पति ने परिवार के तीन लोगों समेत खुद को मार डाला. जानकारी के मुताबिक, बुधवारा वाला मोहल्ला में 33 वर्षीय जसविंदर सिंह उर्फ राजू परिवार के साथ रहता था. कुछ दिन पहले उसकी पत्नी घर छोड़कर अपने प्रेमी संग भाग गई थी. इसी वजह से परिवार परेशान था.

मृतक जसविंदर सिंह उर्फ राजू ने 2 दिन पहले फेसबुक पर लाइव होकर अपनी सारी दास्तां बयान की थी और खुद को मारने की बात कही थी. फिर मंगलवार को जसविंदर ने अपने 11 वर्षीय भतीजे अगम, 11 साल की बेटी गुरलीन कौर और अपने बड़े भाई हरप्रीत उर्फ बंटू को साथ लेकर घलखुर्द नहर में कार गिरा दी. नहर में से गोताखोरों की मदद से कार को बाहर निकाला गया. 

कार के नहर में गिरते ही आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई. नहर में पानी का बहाव ज्यादा होने के कारण कार व कार सवार लोगों के शव को बाहर निकालने में पुलिस को काफी मश्क्कत करनी पड़ी. इस हादसे में चारों की मौत हो गई. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है.

नहर में कार फेंकने वाले जसविंदर के बेटे दिव्यांश और भाई सोनू ने बताया कि उनके पिता जसविंदर सिंह उर्फ राजू काफी दिनों से परेशान थे. क्योंकि उनकी मां किसी और शख्स के साथ भाग गई थी.

Advertisement

उधर, घलखुर्द के एसएचओ अभिनव चौहान ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कार और कार में सवार लोगों के शवों की तलाश कर बाहर निकाल लिया है. चारों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

(फिरोजपुर से अक्षय गल्होत्रा की रिपोर्ट)

Advertisement
Advertisement