देश की सियासत में धर्मयुद्ध छिड़ा हुआ है. कहीं लाउडस्पीकर पर घमासान है तो कहीं कानून को लेकर आर-पार की जंग जारी है. कॉमन सिविल कोड को लेकर अब सियासत गर्म हो रही है. इसके अलावा बात होगी गर्मी की जिसने बिजली कटौती के बीच लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है. समान नागरिक संहिता लागू किये जाने की चर्चाओं के बीच इसका विरोध भी शुरू हो गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से बाकायदा प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी गई है. जिसमें समान नागरिक संहिता को असंवैधानिक और अल्पसंख्यक विरोधी बताया गया. साथ ही इसे मुसलमानों के लिए नामंजूर करार दे दिया गया.