हरियाणा में सिंघु बॉर्डर से सटे जिलों में इंटरनेट बंद होने के बाद इन जगहों पर रहने वाले लोग काफी परेशान हैं. दरअसल आने वाले दिनों में छात्रों के परीक्षा होने को हैं, ऐसे में इंटरनेट न होने की वजह से छात्र अपनी पढ़ाई भी नहीं कर पा रहे हैं. वहीं 26 जनवरी के बाद हरियाणा सरकार ने कई जिलों में इंटरनेट बंद करने का फैसला किया था. इससे कारोबारियों को भी काफी नुकसान हो रहा है. ऑनलाइन पर निर्भर रहने वाले कारोबार पूरी तरह से ठप हो चुके हैं. देखें रिपोर्ट.
Due to internet shutdown, people living near Singhu border are facing many difficulties. Student and people doing work from home are facing major problems. Due to internet ban, their work is being affected. Watch this report.