मशहूर कॉमेडियन और अभिनेता राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का बुधवार को 58 साल की उम्र में निधन हो गया है. उन्हें 10 अगस्त को कार्डियक अरेस्ट आया था. पिछले कई दिनों से वह दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. उनके ठीक होने की सभी को उम्मीद थी लेकिन आज सुबह यह दुखद खबर सामने आ गई. पिछले महीने राजू श्रीवास्तव की अचानक तबियत खराब हुई थी. इसके बाद से ही वह हॉस्पिटल में एडमिट थे. कल दिल्ली में होगा राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार.