scorecardresearch
 

'वाइको जी का बहुत ही हूं फिदा, मैं नहीं देना चाहता...',  रामदास अठावले ने राज्यसभा में दे दिया ये ऑफर

राज्यसभा में 24 जुलाई को तमिलनाडु के छह डीएमके सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. सदन में इन सभी सदस्यों को फेयरवेल दिया गया. रामदास अठावले ने आज कार्यकाल पूरा कर रहे वाइको को लगे हाथ ऑफर भी दे दिया.

Advertisement
X
Vaiko, Ramdas Athawale (Photo: ITG)
Vaiko, Ramdas Athawale (Photo: ITG)

राज्यसभा में आज छह सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है. ये सभी सदस्य सदन में तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व करते हैं. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने आज कार्यकाल पूरा कर रहे एम मोहम्मद अली, एम शनमुगम, वाइको, पी विल्सन, अंबुमणि रामदास और एन चंद्रशेखरन के सदन में योगदान की तारीफ की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. उपसभापति ने यह भी कहा कि इनमें से एक सदस्य पी विल्सन को केरल से चुन लिया गया है और वह 25 जुलाई को भी सदन में आएंगे.

उपसभापति के बाद राज्यसभा में पक्ष-विपक्ष की सभी पार्टियों के फ्लोर लीडर्स ने भी रिटायर हो रहे सदस्यों के योगदान को अपने-अपने तरीके से याद किया और बधाई दी, शुभकामनाएं दीं. नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में चर्चा के दौरान वाद-विवाद होता है. हम डिसएग्री करते  हैं, इसे हम एग्री करते हैं. इन सदस्यों ने चर्चा के दौरान जो विषय उठाए हैं, उससे हाउस रिच हुआ है और डिबेट का स्तर ऊंचा उठा है. उन्होंने कहा कि सदन भीतर और सदन के बाहर, देश वाइको साहब के योगदान को हमेशा याद रखेगा.

नेता सदन ने कहा कि वाइको अभी कल (23 जुलाई को) भी तेज आवाज में मछुआरों का मुद्दा उठा रहे थे. आज उनकी फेयरवेल स्पीच से भी लगा नहीं कि उनके मन में ऐसा कुछ है. उन्होंने कहा कि वाइको चार बार इस सदन के सदस्य रहे और समाज के लिए लड़ते रहे. नड्डा ने वाइको और अन्य सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ही हम सबको यह पता चला कि जीव के पांच साल उन्होंने (वाइको ने) जेल में गुजारे हैं. डीएमके के फ्लोर लीडर तिरुचि शिवा ने भी अपनी पार्टी के सभी सदस्यों के योगदान की तारीफ की, उसे सराहा.

Advertisement

सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के प्रमुख रामदास अठावले ने रिटायर हो रहे सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अंबुमणि रामदास से हमारे बहुत अच्छे संबंध हैं. वह हमारे साथी रहे हैं. उन्होंने कहा कि डीएमके भी हमारे साथ थी. अपने चिर-परिचित अंदाज में रामदास अठावले ने कहा कि 'वाइको जी का बहुत ही हूं फिदा, मैं नहीं देना चाहता हूं उनको विदा'. उन्होंने लगे हाथ यह ऑफर भी दे दिया कि वाइको जी आ सकते हैं, अगर वे हमारे साथ आएं तो फिर से आ सकते हैं.

वाइको से मेरे बहुत अच्छे संबंध थे- अठावले

रामदास अठावले ने आगे कहा कि वाइको 1998 में जब पहली बार चुनकर आए थे, तब मैं भी चुनकर आया था. मेरे उनसे बहुत अच्छे संबंध थे. उन्होंने आगे कहा कि कौन आएगा, नहीं मालूम है लेकिन कौन जाएगा, ये मालूम है. आप अपने राज्य में जाकर वहां भी आवाज उठाते रहो, यही कामना करता हूं. समाजवादी पार्टी के प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि जो भी सदन में चुनकर आता है, वह चाहे किसी दल का हो. उसका धर्म होता है कि अपने क्षेत्र की, लोगों की समस्याओं को सदन में उठाए.

यह भी पढ़ें: 'माननीय हो, माननीय जैसा आचरण करो...', विपक्षी सांसदों पर भड़के स्पीकर, दी निर्णायक कार्रवाई की चेतावनी

Advertisement

उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वाइको साहब की आवाज बुलंद आवाज है, उसे हम जरूर मिस करेंगे. प्रोफेसर रामगोपाल ने यह भी कहा कि राजनीति में कोई रिटायर नहीं होता. ये ऐसे लोग हैं, जो जनता से जुड़े रहते हैं. ये रिटायर नहीं होंगे. राज्यसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता संजय कुमार झा ने कहा कि अब्दुल्ला जी से मेरा ज्यादा इंटरैक्शन रहा है. तमिल और मछुआरों की समस्याओं को जितनी मजबूती से वाइको जी रखते थे, वह हम सभी के लिए सीखने का विषय रहा है.

पक्ष-विपक्ष में नहीं होनी चाहिए शत्रुता- मनोज झा

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रोफेसर मनोज कुमार झा ने अपने पास बैठे वाइको की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस सीट पर कल से कोई दूसरा बैठेगा, लेकिन वह दूसरा व्यक्ति वाइको नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हम सब अलग-अलग विचारधारा के लोग हैं, लेकिन कुछ चीजें हमें जोड़ती हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार SIR पर संसद में विपक्षी गोलबंदी, हंगामे के कारण दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित

प्रोफेसर मनोज झा ने कहा कि बहुत कुछ सीखा है, एक रिश्ता रहा है. संसदीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी खूबसूरती यही है कि पक्ष और विपक्ष मिलकर संसद बनती है. उन्होंने कहा कि वाइको जी जब बोल रहे थे, दल की दीवार नहीं देखी. पक्ष और विपक्ष में शत्रुता नहीं होनी चाहिए. भाषाओं के बीच दीवार तो वह पैदा करते हैं, जिन्हें भाषा का भाव नहीं पता.

Advertisement

हमारे बीच भाषा नहीं, जज्बात का रिश्ता- संजय सिंह

आम आदमी पार्टी के फ्लोर लीडर संजय सिंह ने सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे बीच भाषा का रिश्ता नहीं, जज्बात का रिश्ता है. हम विपक्ष में हैं, इसलिए नारों का रिश्ता है. उन्होंने कहा कि इस सदन में अब्दुल्ला की भावनाओं का सम्मान होना चाहिए, जो अपनी फेयरवेल स्पीच में कह रहे थे कि हमारे इलाके में एक मंदिर है, वहां रेलवे स्टेशन होना चाहिए. संजय सिंह ने कहा कि यही भारत का दर्शन है. कांग्रेस के डिप्टी फ्लोर लीडर प्रमोद तिवारी ने कहा कि सभी साथियों ने मजबूती से विषय उठाए हैं, इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement