scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें

ममता बनर्जी ने पीएम से कोरोना के हालात और वैक्सीन को लेकर चर्चा की. वहीं, मिजोरम के साथ लगती सीमा पर असम ने कमांडो बटालियन तैनात करने और हिंसक झड़प में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50-50 लाख की मदद का ऐलान किया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी से मिलीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फोटोः ट्विटर)
पीएम मोदी से मिलीं बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (फोटोः ट्विटर)

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. ममता बनर्जी ने पीएम से कोरोना के हालात और वैक्सीन को लेकर चर्चा की. वहीं, मिजोरम के साथ लगती सीमा पर असम ने कमांडो बटालियन तैनात करने और हिंसक झड़प में शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50-50 लाख की मदद का ऐलान किया है. इसके अलावा पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू पहली बार कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलने पहुंचे.

1- PM मोदी से मिलकर ममता बोलीं- हमें जनसंख्या के हिसाब से वैक्सीन दें, जवाब मिला- जरूर देखेंगे

पीएम से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि तीसरी बार सरकार बनाने के बाद ही प्रधानमंत्री से मिलने के लिए समय मांगा था. पीएम कलाईकुंडा गए थे. हम व्यक्तिगत रूप से नहीं मिले. यह हमारा सौजन्य दौरा था. ममता बनर्जी ने कहा कि हमें आबादी के अनुपात में कम वैक्सीन मिली. पीएम की ओर से इसपर जवाब मिला कि जरूर देखेंगे. पीएम के साथ चली मैराथन बैठक को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि इस दौरान राज्य का नाम बदलने को लेकर भी चर्चा हुई.

2- मिजोरम से सटे 3 जिलों में असम तैनात करेगा कमांडो बटालियन, शहीदों के परिवार को 50 लाख मदद

असम-मिजोरम के बीच बॉर्डर विवाद (assam mizoram border dispute) में जो खूनी संघर्ष हुआ, उसके बाद असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने बड़ा फैसला किया है. इसमें मिजोरम से सटे तीन जिलों में कमांडो बटालियन की तैनाती का ऐलान किया गया है. सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा ने बताया कि कछार, करीमगंज, हैलाकांडी में तीन कमांडो बटालियन की तैनाती होगी. इस बीच ताजा जानकारी यह है कि गृह सचिव ने विवाद पर चर्चा के लिए असम और मिजोरम के मुख्य सचिवों के साथ मीटिंग बुलाई है.

Advertisement

3- पंजाब: सिद्धू प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार CM अमरिंदर से मिलने पहुंचे, मीटिंग जारी

नवजोत सिंह सिद्धू ने सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह से मिलकर उन्हें एक चिट्ठी सौंपी है. उन्होंने कांग्रेस आलाकमान द्वारा पंजाब सरकार की कार्यप्रणाली को बेहतर करने के लिए बनाया गया 18-सूत्रीय कार्यक्रम भी याद दिलाया. सिद्धू ने अपनी चिट्ठी की पहली ही लाइन में लिखा कि पंजाब सरकार को आज दृढ फैसले लेने की जरूरत है. सबको साथ लेकर चलने वाली लीडरशिप की जरूरत है. सिद्धू ने अपनी चिट्ठी में एक बार फिर वही तमाम मुद्दे उठाए जिन्हें लेकर वो पूर्व में अपनी ही पार्टी की सरकार को घेरते रहे हैं.
 
4- देश के किसानों पर है 17 लाख करोड़ का कर्ज, केंद्र ने कहा- लोन माफी का कोई प्लान नहीं

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार देश के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रही है. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने भी कई मौकों पर कह चुके हैं कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरे तन-मन से काम कर रही है. हालांकि, किसानों की बात हो और उनके कर्जमाफी का मुद्द न उठे ऐसा कम ही होता है.

Advertisement

5- स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया- देश के 22 जिलों में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, चिंता का विषय

देश में कोरोना का कहर कुछ शांत हुआ है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि कुछ जिलों में नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. जिन 22 जिलों में कोरोना के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, उनमें 7 जिले अकेले केरल से हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज मंगलवार को आयोजित पीसी में कहा कि हमने देखा है कि पिछले 4 हफ्ते में 22 जिलों में कोरोना के मामलों में ऊपर की ओर रुझान देखा जा रहा है.

 

Advertisement
Advertisement