जम्मू कश्मीर में कई जगह आतंकियों से मुठभेड़ चल रही है. सुरक्षाबलों ने अनंतनाग और बांदीपोरा में एक-एक आतंकी को मार गिराया है. वहीं, कोलकाता के एक पूजा पंडाल को जूतों से सजाए जाने पर घमासान मच गया है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफे का सिलसिला आज भी जारी रहा. इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले सेमीफाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर नौवीं बार आईपीएल के फाइनल में जगह बना ली है.
1- जम्मू-कश्मीरः आतंक के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन जारी, अनंतनाग और बांदीपोरा में 1-1 दहशतगर्द ढेर
आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है. एक पिस्टल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है. वहीं, अनंतनाग के बाद बांदीपोरा में भी एनकाउंटर में एक आतंकी को ढेर कर दिया है. कश्मीर आईजी ने बताया कि आतंकी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई है जो प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा (टीआरएफ) से जुड़ा हुआ था. इम्तियाज हाल ही में शाहगुंड में आम नागरिकों की हत्या में शामिल था.
2- कोलकाताः दुर्गा पूजा पंडाल को 'जूतों' से सजाया, BJP-VHP का विरोध, आयोजकों ने दी सफाई
कोलकाता के दमदम पार्क इलाके में एक दुर्गा पूजा पंडाल में कथित तौर पर जूतों से सजावट की गई है. इस पर बवाल खड़ा हो गया है. बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने पंडाल में जूतों के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताई है. हालांकि, आयोजकों का कहना है कि उनका पंडाल किसान आंदोलन की थीम पर है और जूते पंडाल से दूर लगाए गए हैं.
3- बेकाबू हो रहे ईंधन के दाम, पेट्रोल-डीजल आज फिर हुआ महंगा, जानें लेटेस्ट रेट
भारतीय बाजार में वाहन ईंधन कीमतों में (Fuel Price) बढ़ोतरी का सिलसिला आज (सोमवार) यानी 11 अक्टूबर को भी जारी रहा. पेट्रोल के दाम 30 पैसे प्रति लीटर और डीजल का भाव 35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गया है. इसके साथ ही गांधीनगर और लेह में भी डीजल का दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है. इससे पहले मुंबई में डीजल शतक पार कर चुका है.
4- Bigg Boss 15 के पहले वीक में शो से क्यों बाहर हुए Sahil Shroff? बताई वजह
बिग बॉस 15 से एलिमिनेट होने के बाद TOI से बातचीत में साहिल ने कहा- "मैंने घर में अपनी जगह बनानी शुरू कर दी थी. मैं वहां अपना टाइम ले रहा था. मैंने दूसरे कंटेस्टेंट्स के साथ घुलने-मिलने की कोशिश करनी भी शुरू कर दी थी. लेकिन तभी मैं एलिमिनेट हो गया. घर में एंट्री करने से पहले कुछ लोगों ने मुझे कहा था कि मुझे ओपन अप होने के लिए कुछ टाइम लेना चाहिए."
5- IPL 2021: धोनी ने 6 गेंदों में कर दिया कमाल, 9वीं बार IPL के फाइनल में पहुंची चेन्नई
इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर्स में आकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलवाई और इसी के साथ चेन्नई नौवीं बार आईपीएल में प्रवेश कर गई. वो भी तब जब सीएसके पिछले आईपीएल में सातवें नंबर पर रही थी.