गाजियाबाद स्टेशन पर लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल वैन में आग लग गई. समय रहते ही इस पर तुरंत काबू पा लिया गया है. जिससे बाकी कोचों पर कोई असर नहीं हुआ.
शनिवार सुबह की 5 बड़ी खबरें
1. गाजियाबाद: दिल्ली-लखनऊ शताब्दी के पार्सल कोच में लगी आग पर काबू, ट्रेन रवाना
आग लगने वाले पार्सल कोच को गाजियाबाद स्टेशन पर ही अलग करने के बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया. हालांकि, आग की वजह का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. दमकल विभाग के मुताबिक सुबह 7 बजे सूचना मिली कि शताब्दी एक्सप्रेस में आग लगी है. तुरंत फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.
2. US: विमान की सीढ़ियां चढ़ते वक्त तीन बार फिसले जो बाइडेन, घटना का वीडियो आया सामने
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाइडेन विमान की सीढ़ियों पर चढ़ते समय लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति विमान की सीढ़ियों पर तीन बार गिरे. हालांकि, उन्होंने अपने आप को संभाल लिया और गनीमत रही कि उन्हें कोई चोट नहीं लगी.
3. यूपी: बाराबंकी में धार्मिक स्थल को लेकर बवाल, SDM आवास-पुलिसकर्मियों पर पथराव
यूपी की राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी में एसडीएम रामसनेहीघाट आवास के सामने बने एक धार्मिक स्थल (मजार) को लेकर विवाद हो गया.बताया जा रहा है कि इसको लेकर शुक्रवार की रात एसडीएम आवास के पास ईंट व पत्थर फेंके गए. पुलिसकर्मियों पर भी पथराव की सूचना है. बवाल की आशंका के मद्देनजर मौके पर भारी पुलिस बल को मौजूद कर दिया गया.
4. उत्तराखंड: तीरथ रावत के बाद उनके मंत्री ने दी महिलाओं को घर में रहने की नसीहत
फटी जींस वाले बयान को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की चर्चा अभी खत्म भी नहीं हुई थी कि उनके ही मंत्री गणेश जोशी अपने बयान की वजह से विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं. गणेश जोशी ने कहा था कि महिलाओं को घर में रहकर बच्चों की देखभाल करनी चाहिए. वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने अपने ट्विटर हैंडल से गणेश जोशी के इस बयान की निंदा की है. जिसके बाद गणेश जोशी ने सफाई देते हुए कहा कि उनके कहने का मतलब था कि महिलाओं को अपने घर में रहकर बच्चों को ध्यान देना चाहिए.
5. T20 सीरीज के 'फाइनल' में इस Playing XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला ये मैच एक तरह से फाइनल है, क्योंकि जो भी टीम जीत हासिल करेगी वो सीरीज पर भी कब्जा करेगी. अब तक खेले गए चार मैचों में दोनों टीमों को दो-दो मैच में जीत मिली है. यह मुकाबला शाम 7 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 6.30 बजे होगा.