scorecardresearch
 

दिल्ली में आज किसान महापंचायत तो NOIDA में कई रूट पर हुए डायवर्जन, जानिए कहां से कैसे निकलें

ट्रैफिक पुलिस के एडवाइजरी के मुताबिक गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से सेक्टर-06 चौकी चौक तक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात का आगमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.

Advertisement
X
किसान महापंचायत के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में धारा 144 लागू. (File Photo)
किसान महापंचायत के मद्देनजर नोएडा और ग्रेटर नोएडा में धारा 144 लागू. (File Photo)

नोएडा और ग्रेटर नोएडा के सैकड़ों गांव के किसानों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कूच करने का एलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद ट्रैफिक पुलिस अलर्ट हो गई है. किसानों के आह्वान के बाद पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है. ऐसे में अगर आप भी गुरुवार को कहीं जाने वाले हैं तो नोएडा की सड़कों पर निकलने से पहले ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी एडवाइजरी को जरूर पढ़ें.

ट्रैफिक पुलिस के एडवाइजरी के मुताबिक गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से सेक्टर-06 चौकी चौक तक और संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक तक मार्ग पर यातायात का आगमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. धरना प्रदर्शन को देखते हुए गोलचक्कर चौक सैक्टर-15, रजनीगंधा चौक, सैक्टर-06 चौकी चौक, झुण्डपुरा चौक, सैक्टर-8/10/11/12 चौक, हरौला चौक से आवश्यकतानुसार यातायात का डायवर्जन किया जायेगा. वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने के लिए इन रास्तों का इस्तेमाल कर सकते हैं-


1-गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से संदीप पेपर मिल चौक होकर झुण्डपुरा चौक की ओर जाने वाला यातायात गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 से रजनीगंधा चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा.


2-झुण्डपुरा चौक से संदीप पेपर मिल चौक होकर गोलचक्कर चौक सेक्टर-15 की ओर जाने वाला यातायात झुण्डपुरा चौक से सेक्टर-8/10/11/12 चौक होकर गन्तव्य को जा सकेगा.


3-संदीप पेपर मिल चौक से हरौला चौक होकर जाने वाला यातायात रोहन मोटर्स तिराहा, आईजीएल चौक सेक्टर-01 से गोलचक्कर चौक या अशोक नगर होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

Advertisement


4-हरौला चौक से संदीप पेपर मिल चौक की जाने वाला यातायात हरौला चौक से सेक्टर-16 मार्किट कट होकर गन्तव्य को जा सकेगा.


5-गोलचक्कर चौक से रजनीगंधा चौक होकर सेक्टर-18, 27, 37 आदि की ओर जाने वाला यातायात यथावत गन्तव्य को जा सकेगा.


6-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से अथवा एम0पी0-01 मार्ग से डीएनडी होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चिल्ला रेड लाईट से गन्तव्य को जा सकेगा.*

7-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से चिल्ला रेड लाईट होकर दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात चिल्ला रेड लाईट पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में डीएनडी से गन्तव्य को जा सकेगा.


8-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाई ओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में महामाया फ्लाई से कालिन्दी कुंज होकर गन्तव्य को जा सकेगा.


9-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर महामाया फ्लाई ओवर से डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में चरखा गोलचक्कर से सेक्टर-94 अण्डरपास होकर महामाया फ्लाई ओवर से सैक्टर-37, 18, 16, 15 से अशोक नगर होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

10-नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से आकर डीएनडी, चिल्ला होकर दिल्ली जाने वाला यातायात चिल्ला, डीएनडी पर यातायात अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-02 सेक्टर 95 (बर्ड फिडिंग प्वाईंट) के निकट फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सैक्टर 18 चढने वाले लूप से सेक्टर-18, 16, 15 से अशोक नगर अथवा एलीवेटेड रोड होकर सैक्टर-60, 62, एन0एच0-24 होकर गन्तव्य को जा सकेगा.

Advertisement


11-आपातकालीन वाहनों को डायवर्जन के दौरान सुरक्षित गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा.

Report: भूपेंद्र

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement