IMD Weather Update, Cold Day: नए साल की शुरुआत के साथ ही, मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक ठिठुरन वाली ठंड की शुरुआत हो गई है. उत्तर भारत के राज्यों में घना कोहरा भी लोगों को परेशान करने लगा है. आज यानी 02 जनवरी को उत्तर भारत के कई इलाकों में कोहरे के चलते विजिबिलिटी शून्य दर्ज की गई. मौसम विभाग की मानें तो अभी उत्तर भारत के कई राज्यों में अगले तीन दिनों तक घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिलेगा.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
इन राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति
पंजाब,हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक इन राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति बनी रह सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब और हरियाणा में आज और कल कोल्ड डे की स्थिति रह सकती है. वहीं, राजस्थान में 04 जनवरी तक कोहरे की स्थिति रह सकती है.
उत्तराखंड में येलो अलर्ट
उत्तराखंड में इन दिनों घने कोहरे का सितम देखने को मिल रहा है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर में जनवरी के पहले हफ्ते के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, इन शहरों में सुबह और रात के वक्त घना कोहरा देखने को मिलेगा.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो नई दिल्ली में आज यानी 02 जनवरी को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, अधिकतम तापमान 17 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में आसमान साफ रहा. मौसम विभाग के मुताबिक, नई दिल्ली के सफदरजंग इलाके में इस पूरे हफ्ते हल्का कोहरा रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री के बीच रहेगा.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
बिहार के मौसम का हाल
मौसम विभाग के मानें तो बिहार में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश की गतिविधियां परेशानी बढ़ा सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, कल यानी 03 जनवरी को पटना में न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री रह सकता है. इसी के साथ, पटना में मध्यम कोहरा देखने को मिलेगा. 04 और 05 जनवरी को पटना में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. पटना में बारिश के साथ ठंड लोगों को और सताएगी.