
गुजरात पर महातूफान बिपरजॉय का खतरा मंडरा रहा है, तूफान पल-पल करीब आता जा रहा है. आज शाम ये तूफान गुजरात के जखाऊ पोर्ट से टकराने वाला है. लेकिन इससे पहले ही मांडवी समेत गुजरात के कई इलाकों में बारिश का दौर और समंदर में हलचल जारी है. हाई टाइड के अलर्ट के साथ ही समंदर में तेज लहरें उठ रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो ये तूफान काफी शक्तिशाली है और इससे भारी विनाश मच सकता है. तूफान की वजह से गुजरात के तटीय इलाकों में तेज हवाएं चल रही हैं, मूसलाधार बारिश हो रही है और समंदर में तेज उफान आ रहा है. द्वारका, अरावली, माडंवी और कच्छ के तटीय इलाकों से हाहाकारी तस्वीरें सामने आने लगी हैं. आइये जानते हैं, तूफान कहां तक आ गया है, किस दिशा में आगे बढ़ रहा है और इसकी रफ्तार कितनी होगी वाली है.
महातूफान@150 KM...बिपरजॉय ने बजाया 'तबाही' का सायरन! तेज बारिश, समंदर में उफान, देखें VIDEO
कहां होगा लैंडफॉल?
मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, बिपरजॉय जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के लगभग 170km WSW और देवभूमि द्वारका के 210km पश्चिम में है. इसे लेकर सौराष्ट्र और कच्छ में रेड अलर्ट जारी किया गया है. ये तूफान 15 जून की शाम तक जखाऊ बंदरगाह के पास मांडवी और कराची के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और पाकिस्तान के आसपास के तटों से टकराएगा. इस समय लैंडफॉल के बाद ये धीमा हो जाएगा.
Cyclone Warning for Saurashtra and Kutch Coasts: RED MESSAGE. VSCS BIPARJOY at 0830IST today near lat 22.6N & long 67.1E, about 170km WSW of Jakhau Port (Gujarat) and 210km West of Devbhumi Dwarka. To cross near Jakhau Port (Gujarat) by evening of today as VSCS. pic.twitter.com/iESz82jRRW
— India Meteorological Department (@Indiametdept) June 15, 2023
कितनी रहेगी स्पीड?
गुजरात के तटीय इलाकों में इस वक्त यानी दोपहर 2 बजे के करीब हवा की रफ्तार 60-70 किमी प्रति घंटे के आस-पास है. दावा है कि जब गुजरात के तटों से तूफान गुजरेगा और टकराएगा तब वेग 125 से 150 किमी प्रति घंटे तक होगा यानी 125 से 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और भारी से भारी बारिश होगी. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लैंडफॉल से पहले ये तूफान कितनी तबाही मचा सकता है. तूफान बिपरजॉय गुजरात में मांडवी, जखाऊ पोर्ट और आगे कराची तक जाएगा.
किस दिशा में आगे बढ़ रहा तूफान?

15 जून को चक्रवात जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के लगभग 170km दूर है और ये जखाऊ पोर्ट की तरफ बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने मैप जारी करते हुए बताया कि इसकी संभावित दिशा जखाऊ पोर्ट पर टकराते हुए सौराष्ट्र की तरफ से बढ़ते हुए ये राजस्थान में प्रवेश करेगा. हालांकि, इस दौरान ये धीमा हो चुका होगा. इसके अलावा इसका असर पाकिस्तान के कराची और हैदराबाद में भी देखा जा सकता है. मौसम वैज्ञानिक ने मैप के बारे में बताते हुए कहा कि रेड लाइन से इसकी दिशा को दिखाया गया है लेकिन हरे रंग में दिखाए गए इलाकों में बाएं या दाईं तरफ भी ये मुड़ सकता है.
हेल्पलाइन नंबर जारी
तूफान से जुड़े खतरों को देखते हुए सरकार ने कंट्रोल रूम बनाए हुए हैं, जिसके जरिए हालात पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही गुजरात के सभी 33 जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इतना ही नहीं लोग किसी भी मदद के लिए 1077 पर कॉल कर सकते हैं. उद्योगों को किसी भी प्रकार की मदद के लिए उद्योग विभाग ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
Cyclone Biparjoy के रेड अलर्ट के बीच ये है रेलवे का एक्शन प्लान, कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
इस राज्यों के मौसम पर असर
इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार, गुजरात और महाराष्ट्र समेत 9 राज्यों पर महातूफान खौफ बनकर मंडरा रहा है. ये 9 राज्य लक्षद्वीप, केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश, मेघालय और राजस्थान (पश्चिमी) हैं. कुछ राज्यों में तेज हवाएं और बारिश की गतिविधियां शुरू हो गई हैं. वहीं कई राज्यों में मौसम बदल गया है. राजस्थान में इसका असर 17 जून तक देखने को मिल सकता है.