महातूफान बिपरजॉय का खतरा गुजरात पर सबसे ज्यादा मंडरा रहा है. राज्य के तटीय क्षेत्रों में दो से तीन मीटर ऊंची लहरें उठ रही हैं. तूफान गुजरात से अभी करीब 180 किलोमीटर दूर है, जो रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. तूफान की असर से गुजरात के कच्छ, मांडवी समेत कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो ये तूफान काफी शक्तिशाली है. कच्छ के जखाऊ पोर्ट से टकराने के बाद ये तूफान काफी तबाही मचा सकता है. गुजरात के अलावा मुंबई में भी तूफान के असर से समंदर में उफान देखने को मिल रहा है. ऊंची-ऊंची लहरें डरा रही हैं. साथ ही तेज हवाएं चल रही हैं.
Live Tracker में देखिए गुजरात के कितना करीब पहुंच चुका है Cyclone Biparjoy.
#WATCH | Gujarat: Mandvi witnesses rough sea and strong winds as 'Biparjoy' approaches Gujarat coast to make landfall today evening. pic.twitter.com/CIjNMVNSYV
— ANI (@ANI) June 15, 2023
150 किलोमीट प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, महाराष्ट्र पर भी असर!
बिपरजॉय जब गुजरात के तट से टकराएगा तो उस वक्त 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक, समंदर तट से टकराने से पहले बिपरजॉय थोड़ा कमजोर हो सकता है लेकिन इसमें तबाही मचाने की क्षमता बनी हुई है. लैंडफॉल से पहले चक्रवात बिपरजॉय का असर गुजरात के कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर में सबसे अधिक दिखाई दे रहा है.
आईएमडी ने कहा कि कच्छ, देवभूमि द्वारका और जामनगर में 15 जून को अधिकतर इलाकों में छिटपुट जबकि निकटतम इलाकों में अत्यधिक वर्षा होने की संभावना है. वहीं, मुंबई में भी समंदर की लहरों ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है. मैरिन ड्राइव पर हाई टाइड की स्थिति है. वहीं, जुहू बीच पर एहतियातन लोगों की एंट्री बंद कर दी गई है.
#WATCH | Maharashtra: Visuals from Marine Lines in Mumbai as #CycloneBiparjoy is excepted to make landfall in Gujarat. High tide is expected in Mumbai at 10.29 am. pic.twitter.com/drYQP8HOQm
— ANI (@ANI) June 15, 2023
गुजरात में 74,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया
चक्रवात बिपरजॉय के टकराने की संभावना को देखते हुए राज्य प्रशासन ने एहतियात के तौर पर तट के पास रहने वाले 74,000 से अधिक लोगों को स्थानांतरित कर दिया है. अकेले कच्छ जिले में लगभग 34,300 लोगों को निकाला गया, इसके बाद जामनगर में 10,000, मोरबी में 9,243, राजकोट में 6,089, देवभूमि द्वारका में 5,035, जूनागढ़ में 4,604, पोरबंदर जिले में 3,469 और गिर सोमनाथ जिले में 1,605 लोगों को निकाला गया. इसी के साथ गुजरात के दो सबसे प्रसिद्ध मंदिर - देवभूमि द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर और गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर गुरुवार को भक्तों के लिए बंद रहेंगे. इन क्षेत्रों में मौसम विभाग ने तेज बारिश की चेतावनी जाहिर की है.
#WATCH | Gujarat: Dwarka witnesses rough sea conditions and strong winds under the influence of #CycloneBiporjoy
— ANI (@ANI) June 15, 2023
(Visuals from Bhadkeshwar Mahadev Temple) pic.twitter.com/Tyw2kVGOCE
NDRF की टीमों ने संभाला मोर्चा
तूफान से जुड़े खतरों को देखते हुए सरकार ने कंट्रोल रूम बनाए हुए हैं, जिसके जरिए हालात पर नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही गुजरात के सभी 33 जिलों में हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. इतना ही नहीं लोग किसी भी मदद के लिए 1077 पर कॉल कर सकते हैं. उद्योगों को किसी भी प्रकार की मदद के लिए उद्योग विभाग ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है.
#WATCH | Indian Army prepared for relief and rescue operations, as cyclone Biparjoy to hit Gujarat today
— ANI (@ANI) June 15, 2023
(Video source: Indian Army pic.twitter.com/NiULIjJINP
तूफान से निपटने के लिए NDRF ने गुजरात और महाराष्ट्र में टीमों को तैनात किया है. 18 टीमें गुजरात में एक्टिव रहेंगी. इसके अलावा एक टीम दादर और नगर हवेली के साथ-साथ दमन और दीव में भी मौजूद रहेगी. गुजरात की बात की जाए तो NDRF की 4 टीमों को गुजरात के कच्छ जिले में, तीन टीमों को राजकोट और तीन को द्वारका में तैनात किया गया है.
Cyclone Biparjoy के रेड अलर्ट के बीच ये है रेलवे का एक्शन प्लान, कई ट्रेनें रद्द, देखें लिस्ट
गुजरात के जामनगर में 2, पोरबंदर, जूनागढ़, गिर सोमनाथ, मोरबी, वलसाड और गांधीनगर में एक-एक टीम तैनात की गई है. महाराष्ट्र की बात की जाए तो यहां 14 टीमों को लगाया गया है. इसमें से 5 को मुंबई में तैनात किया गया है, जबकि बाकी को अलर्ट मोड पर रखा गया है.