चार धाम यात्रा शुरू होने में महज कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में जिला प्रशासन और संबंधित महकमे के अफसर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम पहुंच कर यात्रा रूट और व्यवस्थाओं का जायजा लेने लगे हैं. चार धाम यात्रा को लेकर की जा रही तैयारियों की मौके पर पड़ताल करने के लिए जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने गंगोत्री धाम पहुंचकर सबसे पहले स्वास्थ्य सुविधाओं, यात्री पंजीकरण केन्द्र एवं पार्किंग व्यवस्था का जायजा लिया.
उन्होंने धाम में स्थापित अस्पताल में जाकर उपलब्ध चिकित्सा सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए सभी जीवन रक्षक दवाओं, उपकरणों व ऑक्सीजन का हर समय पर्याप्त स्टॉक बनाए रखने के निर्देश दिए. जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए किया कि चिकित्सकों एवं पैरामेडीकल स्टाफ निरंतर अस्पतालों एवं मेडिकल रिलीफ पोस्ट पर उपलब्ध रहें.
किसी भी प्रकार की आकस्मिक स्थिति के लिए बैकअप व रेफरल प्लान तथा एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. इस बार धाम के अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सक की तैनाती के साथ ही मंदिर परिसर में भी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है. इस बार आम श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गंगोत्री धाम में सभी वाहनों को मुख्य पार्किंग स्थल से आगे नहीं जाने दिया जाएगा और वीआईपी पार्किंग तक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी.