scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 11 अप्रैल 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 11 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और AIADMK के बीच गठबंधन हो गया है. तहव्वुर राणा को भारत लाते वक्त काफी ऐहतियात बरती गई है. मेलबर्न में स्थित भारतीय दूतावास को फिर से तोड़फोड़ का सामना करना पड़ा है. संसद के दोनों सदनों से वक्फ बिल के पास होने और कानून बनने के बाद देश के अलग-अलग इलाकों में प्रदर्शन किया गया है. सेंसेक्स में आज उछाल दर्ज किया गया है.

Advertisement
X
तमिलनाडु में बीजेपी और AIADMK के बीच गठबंधन हुआ
तमिलनाडु में बीजेपी और AIADMK के बीच गठबंधन हुआ

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और AIADMK के बीच गठबंधन हो गया है. इसका ऐलान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया. तहव्वुर राणा को भारत लाते वक्त काफी ऐहतियात बरती गई. उसे भारत लाते समय चार्टर्ड फ्लाइट ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र (एयर स्पेस) से परहेज किया. मेलबर्न में स्थित भारतीय दूतावास को फिर से तोड़फोड़ का सामना करना पड़ा है, जहां 10 अप्रैल को मुख्य प्रवेश द्वार पर ग्रैफिटी पाई गई. संसद के दोनों सदनों से वक्फ बिल के पास होने और कानून बनने के बाद देश के अलग-अलग इलाकों से प्रोटेस्ट की खबरें सामने आ रही हैं. टॉप 30 शेयरों में से सबसे ज्‍यादा तेजी Tata Steel के शेयर में करीब 5 फीसदी की हुई, जबकि पावरग्रिड के शेयर में करीब 3.72 फीसदी की तेजी देखने को मिली. पढ़िए आज शाम की 5 बड़ी खबरें...

1. बीजेपी और AIADMK के बीच हुआ गठबंधन, तमिलनाडु में अमित शाह ने किया ऐलान

तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और AIADMK के बीच गठबंधन हो गया है. इसका ऐलान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया. इसके साथ ही आज अमित शाह और पलानीसामी की बैठक हुई, इस दौरान गठबंधन का रास्ता साफ हो गया है. अमित शाह ने कहा कि आज AIADMK और बीजेपी के नेताओं ने मिलकर ये तय किया है कि आने वाला तमिलनाडु चुनाव AIADMK, बीजेपी और सभी दल साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

2. तहव्वुर राणा को भारत लाते वक्त फ्लाइट ने बदला था रास्ता, पाकिस्तान के एयरस्पेस से किया किनारा

26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा को कोर्ट ने 18 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया है. तहव्वुर राणा को गुरुवार (10 अप्रैल) को भारत लाया गया था. राणा को भारत लाते वक्त काफी ऐहतियात बरती गई. उसे भारत लाते समय चार्टर्ड फ्लाइट ने पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र (एयर स्पेस) से परहेज किया.

Advertisement

3. ऑस्ट्रेलिया: मेलबर्न में भारतीय दूतावास में फिर की गई तोड़फोड़, जांच में जुटी पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर से भारतीय दूतावास को निशाना बनाया गया है. मेलबर्न स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास में फिर से तोड़फोड़ की गई है. राजनयिक परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार पर ग्रैफिटी पाया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विक्टोरिया पुलिस ने दूतावास में तोड़फोड़ की पुष्टि की है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वे इस मामले की गहनता से जांच करेंगे और जल्द ही आरोपियों को पकड़ेंगे.

4. वक्फ कानून के खिलाफ शहर-शहर प्रदर्शन, कोलकाता में छात्रों का मार्च, मुंबई की सड़कों पर AIMIM कार्यकर्ता

संसद के दोनों सदनों से वक्फ बिल के पास होने और कानून बनने के बाद देश के अलग-अलग इलाकों से प्रोटेस्ट की खबरें सामने आ रही हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIPMPLB) ने मुसलमानों से अपील करते हुए कहा है कि घर की बत्ती बंद करें और वक्फ कानून के खिलाफ प्रोटेस्ट करें. वहीं, बीजेपी ने कहा है कि नरेंद्र मोदी मुस्लिमों के घर में रोशनी देंगे.

5. Stock Market Rally: सेंसेक्‍स आज इन 4 वजहों से 1300 अंक उछला, 8 लाख करोड़ की हुई कमाई!

भारतीय शेयर बाजार में आज गजब की तेजी आई. सेंसेक्‍स 1310 अंक चढ़कर 75,157.26 पर क्‍लोज हुआ, जबकि Nifty50 429 अंक चढ़कर 22828 लेवल पर बंद हुआ. Nifty Bank 51000 के पार पहुंच गया, जिसमें 762 अंकों की तेजी देखने को मिली. बीएसई के टॉप 30 शेयरों में से TCS और Asian Paints को छोड़कर बाकी सभी शेयर तेजी पर रहे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement