महाराष्ट्र के यवतमाल में रेलवे फ्लाईओवर निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से चार बच्चों की जान चली गई. बच्चों की उम्र 10 से 14 वर्ष के बीच थी. यह हादसा गारवा रेलवे स्टेशन के पास हुआ. बारिश के दौरान गड्ढों में पानी भर गया था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि रेलवे निर्माण स्थल पर गहरे गड्ढे खोदकर छोड़ दिए गए और वहां कोई बैरिकेटिंग या चेतावनी बोर्ड नहीं लगाया गया था.