scorecardresearch
 

Indian Railway: ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो नई रेलवे लाइनों का उद्घाटन आज, जानिए क्या होगा इससे फायदा

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, पीएम मोदी मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे और इस अवसर पर लोगों को संबोधित भी करेंगे. PMO द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कल्याण मध्य रेलवे का मुख्य जंक्शन है

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दो रेलवे लाइनों को समर्पित करेंगे पीएम मोदी
  • 620 करोड़ रुपये आया खर्चा

Thane and Diva Railway Line: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए से ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनें देश को समर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, पीएम मोदी मुंबई उपनगरीय रेलवे की दो उपनगरीय ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे और इस अवसर पर लोगों को संबोधित भी करेंगे. PMO द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, कल्याण मध्य रेलवे का मुख्य जंक्शन है. देश के उत्तर और दक्षिण की ओर से आने वाली ट्रेनें कल्याण में मर्ज होती है. 

कल्याण और CSTM के बीच के चार ट्रैक्स में से दो ट्रैक्स का इस्तेमाल धीमी लोकल ट्रेनों के लिए और दो ट्रैक्स का इस्तेमाल फास्ट लोकल, मेल एक्सप्रेस और मालगाड़ियों के लिए किया जाता है. उपनगरीय और लंबी दूरी की ट्रेनों को अलग करने के लिए दो अतिरिक्त पटरियों की योजना बनाई गई थी.

620 करोड़ रुपये आया खर्चा, क्या होगा फायदा?
पीएमओ की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि ठाणे और दिवा को जोड़ने वाली दो अतिरिक्त रेलवे लाइनें लगभग 620 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई हैं और इसमें 1.4 किलोमीटर लंबा रेल फ्लाईओवर, 3 बड़े पुल, 21 छोटे पुल हैं. इन दो नई लाइनों के साथ, रेलवे मुंबई में उपनगरीय ट्रेन के यातायात के साथ लंबी दूरी की ट्रेन के यातायात के हस्तक्षेप को काफी हद तक दूर करने में सक्षम होगा. इन लाइनों से शहर में 36 नई उपनगरीय ट्रेनें भी चलाई जा सकेंगी.

Advertisement

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी वर्चुअली इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, जबकि रेल मंत्री अश्विणी वैष्णव, रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दादाराव पाटिल दानवे और राज्य के डिप्टी सीएम अजीत पवार भी मौजूद रहेंगे.

 

Advertisement
Advertisement