मंच पर नृत्य कर रहे कलाकार की ऐसी मौत कि दर्शक बजा रहे थे तालियां. किसी को समझ नहीं आया कि सामने तड़प रहा शख्स आखिरी सांसें गिन रहा है. लोग इसे नृत्य का ही हिस्सा मान रहे थे. ये घटना जम्मू के एक गांव की है. नृत्यनाटिका में 20 साल से योगेश गुप्ता पार्वती के रूप में शिव स्तुति कर रहे थे. नृत्य के दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और वो बेहोश होकर मंच पर गिर पड़े. देखें
A stage artist in Jammu died during performing dance. Artist Yogesh Gupta was performing a role if Parvati and was doing dance, but due to a heart attack, he lost his life.