scorecardresearch
 

उधमपुर: आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद हुए जवान अली शेख के घर मचा कोहराम, पत्नी और बच्चों को रो-रोकर बुरा हाल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान हवलदार अली शेख शहीद हो गए. अली पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के पथरघाटा गांव के रहने वाले थे. परिवार को उनके बड़े भाई ने दोपहर 12 बजे जानकारी दी. शहीद के दो बच्चे हैं और पत्नी बच्चों के साथ आगरा में रहती हैं. घर में शोक की लहर है.

Advertisement
X
शहीद हवलदार अली शेख (फाइल-फोटो)
शहीद हवलदार अली शेख (फाइल-फोटो)

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में गुरुवार को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में सेना के एक जवान हवलदार अली शेख शहीद हो गए. इस घटना के बाद पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के तेहट्टा सबडिविजन के पथरघाटा गांव में शोक की लहर फैल गई है.

परिवार के मुताबिक, अली शेख ने करीब 14 साल पहले सेना में नौकरी शुरू की थी. गुरुवार को दोपहर 12 बजे उनके बड़े भाई, जो खुद भी सेना में हैं, उन्होंने परिवार को अली की शहादत की खबर दी. यह सुनते ही घर में मातम पसर गया और परिजन फूट-फूट कर रो पड़े.

शहीद अली शेख ने 14 साल पहले सेना में नौकरी शुरू की थी

शहीद अली शेख की पत्नी अपने बेटे और बेटी के साथ आगरा में रहती हैं. सेना के अधिकारियों के अनुसार, उधमपुर के डूडा-बसंतगढ़ इलाके के लट्टी के जंगलों में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. आतंकियों ने फायरिंग शुरू की जिसका सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया.

भारतीय सेना इस दुख की घड़ी में अली शेख के परिवार के साथ 

Advertisement

भारतीय सेना के X हैंडल पर ट्वीट करते हुए व्हाइट नाइट कोर की ओर से लिखा गया कि हम झंटू अली शेख को सलाम करते हैं, जिन्होंने आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया. उनके अदम्य साहस और उनकी टीम की वीरता को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. भारतीय सेना इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवार के साथ खड़ी है

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement