हरियाणा के जिला फरीदाबाद में एक महिला ने अपने तलाकशुदा पति पर दूध में बेहोशी की दवा मिलाकर बलात्कार करने का आरोप लगाया है.
पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. पुलिस प्रवक्ता के अनुसार पीड़िता ने शिकायत की थी कि उसके परिवार वाले गांव में रहते हैं, जबकि वह वहां अकेली किराए पर रहती है. उसकी शादी 21 फरवरी 2010 को शिवकुमार से हुई थी.
उसने बताया कि शादी के बाद से ही उसकी अपने पति से अनबन रहने लगी और तीन जनवरी 2013 को अदालत से हमारा आपस में तलाक हो गया था.