एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में हरियाणा सरकार ने तत्काल प्रभाव से एक आईएएस और 59 एचसीएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति आदेश जारी किए.
एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार जारी किए गए तबादले के आदेश में पंचकुला की उप प्रभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम), आईएएस, शरणदीप कौर बरार को हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण :एचयूडीए: का प्रशासक नियुक्त कर दिया गया. यह पद अभी तक रिक्त था.
विज्ञप्ति के अनुसार हरियाणा सिविल सेवा (एचसीएस) के अधिकारियों में बीर सिंह की जगह अरविन्द मल्हान को एचयूडीए, फरीदाबाद का संपदा अधिकारी नियुक्त किया गया. वहीं सिंह को पानीपत एवं सोनीपत के क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण का सचिव नियुक्त किया गया.